Ramgarh : रामगढ़ के कोठार में सड़क दुर्घटना में एक व्यक्ति की मौत हो गई. रामगढ़ बोकारो मार्ग पर स्थित ओवर ब्रिज के निकट शुक्रवार को अज्ञात वाहन की चपेट में आने से बाइक सवार की घटनास्थल पर ही मौत हो गई है. जानकारी के अनुसार बाईक संख्या जेएच 01 बीडब्ल्यू 7968 पर एक व्यक्ति जा रहा था. रामगढ़ थाना प्रभारी ने इस संबंध में बताया कि मृतक की पहचान को प्रक्रिया चल रही है.
रामगढ़ के काकेबार बाइपास स्थित पटेल चौक पर शुक्रवार को सड़क दुर्घटना में दो दर्जन से अधिक यात्री घायल हो गए हैं. इनमें कई की हालत गंभीर बतायी जा रही है. पटेल चौक के पास गया से आ रही महारानी यात्री बस अनियंत्रित होकर पलट गई. हादसे में दो दर्जन से अधिक यात्री घायल हो गए. वहीं, दर्जनभर गंभीर यात्रियों को इलाज के लिए सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया है. जहां से छह यात्रियों को बेहतर इलाज के लिए रांची रेफर कर दिया गया है. घटना की जानकारी मिलने पर रामगढ़ पुलिस पहुंची और जिन यात्रियों को चोट नहीं लगी थी, उन्हें दूसरी बस से रांची भेज दिया और जिन यात्रियों को हल्की-फुल्की चोटें आई थी, उन्हें सदर अस्पताल ले जाकर इलाज करवाया. पुलिस ने सड़क पर पलटी हुई बस को क्रेन मंगाकर हटवाया. इसके बाद सड़क पर यातायात सुचारु हो सका.
अवैध बालू खनन व कारोबार को लेकर भाकपा ने पतरातू सीओ को सौंपा ज्ञापन
भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी ने अवैध बालू खनन व कारोबार को लेकर शुक्रवार को अंचल अधिकारी पतरातू को ज्ञापन सौंपा है. सौंपे गये ज्ञापन के माध्यम से भाकपा के जिला सचिव कामरेड विष्णु कुमार ने कहा कि राज्य सरकार द्वारा बालू खनन व उठाओ पर पूरी तरह रोक है, बावजूद इसके कारोबारी प्रशासन की आंख के नीचे से काम करती नजर आ रही है. उन्होंने कहा कि बालू कारोबारियों द्वारा करोड़ों रुपयों की उगाही की जा रही है. इससे सरकार को करोड़ों रुपए के राजस्व का नुकसान हो रहा है. भाकपा ने ज्ञापन के माध्यम से अंचल अधिकारी से अवैध खनन पर रोक लगाने, बालू घाटों पर निरंतर पेट्रोलिंग कराने की मांग की है.
पटेल छात्रवास में आजसू वार्ड कमेटी की बैठक
पटेल छात्रवास में आजसू पार्टी वार्ड कमिटी की बैठक की गई. बैठक की अध्यक्षता तेजपाल महतो एवं संचालन नीतीश निराला ने किया. जिसमें मुख्य रूप से गिरिडीह सांसद चंद्रप्रकाश चौधरी, नगर परिषद उपाध्यक्ष मनोज़ कुमार महतो उपस्थित हुए. मौके पर सांसद चंद्रप्रकाश चौधरी ने कार्यकर्ताओं से कहा कि सभी कार्यकर्ता एकजुट होकर कार्य करें. आगामी होने वाले विधानसभा उपचुनाव में आजसू समर्थित उम्मीदवार सुनीता चौधरी को भारी से भारी मतों से विजय बनाकर सुनीता चौधरी को विधानसभा भेजने का कार्य करें.
साथ ही उन्होंने कहा कि तीन साल में विकास की जो गति रुक गयी है उन्हें पुनः उसी गति में स्थापित करना ही हमारा लक्ष्य है. बैठक के दौरान झामुमो के दर्जनों कार्यकर्ता दिनेश महतो के नेतृत्व में आजसू पार्टी में शामिल हुए.
अनमोल बचपन प्ले स्कूल में वार्षिक खेलकूद प्रतियोगिता
एसएससी कैंपस पटेलनगर भरकुंडा स्थित अनमोल बचपन प्ले स्कूल में शुक्रवार को नन्हे-मुन्ने बच्चों के लिए चार दिवसीय वार्षिक खेलकूद प्रतियोगिता का शुभारंभ किया गया. इसमें नन्हे-मुन्ने बच्चों ने जमकर मस्ती करते हुए विभिन्न खेलों में उत्साह के साथ हिस्सा लिया. प्रतियोगिता के तहत बैलून रेस, बिस्किट रेस, चम्मच रेस, जंपिंग, कलेक्शन, फाइंडिंग आदि खेलो का आयोजन हुआ. संस्था के निदेशक अवधेश कुमार सिंह ने बताया कि चार दिवसीय खेलकूद प्रतियोगिता का उद्देश्य बच्चों में खेल-खेल में पढ़ने की लालसा को जागृत करना है. उन्होंने कहा कि पढ़ाई के साथ खेलकूद भी जीवन का अभिन्न अंग होता है. खेलो से शारीरिक व मानसिक विकास तो होता ही है यह हमें अनुशासन की भी सीख देता है. बच्चे देश के भविष्य होते हैं, इनका सर्वांगीण विकास जरूरी है. उन्होंने कहा कि बच्चों को हर क्षेत्र में अव्वल बनाने के लिए विद्यालय प्रबंधक हर सार्थक कदम उठाती रहेगी.
इसे भी पढ़ें : रांचीः एक सप्ताह के अंदर दूसरी बार चर्च कॉम्पलेक्स की दुकान में लगी आग