New Delhi : दो दिनों से दिल्ली के जंतर-मंतर पर चल रहा पहलवानों का धरना खत्म हो गया है. पहलवानों ने उनकी शिकायतों के समाधान का आश्वासन मिलने के बाद धरना समाप्त कर दिया है. पहलवान बजरंग पुनिया ने कहा कि केंद्रीय खेल मंत्री ने हमारी मांगों को सुना और उचित जांच का आश्वासन दिया. मैं उन्हें धन्यवाद देता हूं. हमें उम्मीद है कि निष्पक्ष जांच होगी. बता दें कि भारतीय कुश्ती संघ के प्रमुख बृजभूषण शरण सिंह के खिलाफ यौन शोषण का आरोप लगा है.
इसे भी पढ़ें – चाईबासा : प्रेमिका से मिलने गया CRPF जवान लापता, 15 दिनों के बाद भी कोई सुराग नहीं, माओवादियों के कब्जे में होने की आशंका
Wrestlers call off protest, WFI chief Brij Bhushan to step aside till probe is completed
Read @ANI Story | https://t.co/Ulf2hrSUxN#WrestlersProtest #AnuragThakur #BrijBhushanSharanSingh #WFI #BajrangPunia #BabitaPhogat pic.twitter.com/7wVCk7ouIs
— ANI Digital (@ani_digital) January 20, 2023
ओवरसाइट कमेटी का गठन किया जायेगा
बता दें कि ओलंपिक पदक विजेता बजरंग पुनिया और साक्षी मलिका और विश्व चैम्पियनशिप पदक विजेता विनेश फोगाट समेत कई पहलवानों ने बृजभूषण शरण के खिलाफ यौन उत्पीड़न और धमकाने का आरोप लगाया है. केंद्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर ने कहा कि एक ओवरसाइट कमेटी का गठन किया जायेगा. जो अगले 4 हफ्तों में अपनी जांच को पूरा करेगी. उन्होंने कहा कि जांच पूरी होने तक एक कमेटी दैनिक कार्यकलाप को देखेगी. तब तक भारतीय कुश्ती संघ के अध्यक्ष बृजभूषण सिंह अपने आप को इससे अलग रखेंगे और जांच में सहयोग करेंगे.
इसे भी पढ़ें – नौ महीने से नहीं हुई रिम्स गवर्निंग बॉडी की बैठक
हमें विश्वास है कि हमें न्याय मिलेगा
पहलवान बजरंग पूनिया ने कहा कि सभी खिलाड़ियों को केंद्रीय मंत्री ने आश्वासन दिया. जिसके बाद खिलाड़ी अपने आंदोलन को बंद कर रहे हैं. हमें सरकार ने आश्वासन दिया है. हमें विश्वास है कि हमें न्याय मिलेगा. इस मामले की जांच के लिए शुक्रवार को सात सदस्यीय समिति गठित की गई है. जिसमें एमसी मैरीकॉम और योगेश्वर दत्त जैसे खिलाड़ी भी शामिल हैं. दिग्गज मुक्केबाज मैरीकॉम और पहलवान योगेश्वर के अलावा इस पैनल में तीरंदाज डोला बनर्जी और भारतीय भारोत्तोलन महासंघ के अध्यक्ष सहदेव यादव भी शामिल हैं.
इसे भी पढ़ें – प्रोन्नति मिली पर पदस्थापन नहीं – 2