Chakradharpur (Shambhu Kumar) : हेल्थ संस्था की ओर से सूर्या नर्सिंग होम में एक दिवसीय का निःसंतान दंपत्ति शिविर का आयोजन किया गया. इसमें 93 दंपतियों का नि:शुल्क इलाज हुआ. कुल 112 दंपतियों ने रजिस्ट्रेशन कराया था. सभी का निःशुल्क इलाज किया गया. इस दौरान नि:संतान एवं आइवीएफ विशेषज्ञ डॉ रूही श्रीवास्तव ने कहा कि महिला नि:संतान के कारण अनियमित माहवारी, एडीनोमायोसिस, पीसीओडी, अधिक उम्र, फैलोपियन टयूब में ब्लॉकेज, इंडोमेट्रियोसिस, अधिक वजन व बच्चादानी में गांठ आदि की जांच की गयी.
इसे भी पढ़ें : चक्रधरपुर : बंदगांव में CRPF और PLFI नक्सलियों के बीच मुठभेड़
पुरूष में शुक्राणुओं की संख्या में कमी, शुक्राणुओं की गुणवत्ता में कमी, शून्य शुक्राणु होती है. इसका इलाज संभव है. इस दौरान भ्रूण वैज्ञनिक डॉ राज नारायण साहू ने कई मरीजों को देखा. मौके पर हेल्थ संस्था के सचिव गौरीशंकर महतो ने कहा कि दूर दराज ग्रामीण क्षेत्र से लोग यहां पहुंचकर नि:शुल्क इलाज कराये. आने वाले दिनों में अधिक संख्या में लोगों का इलाज हो, इसको लेकर बेहतर व्यवस्था की जाएगी.