Chakradharpur (Shambhu Kumar) : डुकरी मध्य विद्यायल गूंजा में शुक्रवार को हेल्थ सोसायटी की ओर से निःशुल्क स्वास्थ्य शिविर का आयोजन किया गया. इसमें ग्रामीणों ने बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया. इस दौरान लगभग 200 से अधिक ग्रामीणों की निःशुल्क जांच की गई. जांच के बाद सभी को दवाइयां भी दी गईं. मालूम हो कि हेल्थ सोसायटी की ओर से प्रत्येक साल निःशुल्क हेल्थ शिविर का आयोजन किया जाता है. इसमें दूर-दराज के ग्रामीण क्षेत्र के लोग पहुंचते हैं.
इसे भी पढ़ें : सरायकेला का नन्हा जगन्नाथ महतो बेस्ट स्टूडेंट अवार्ड से सम्मानित
हेल्थ सोसाइटी के सचिव गौरी शंकर महतो ने कहा कि जिस तरह से ग्रामीण क्षेत्र में इलाज की जरूरत है, उस तरह से सुविधा उपलब्ध नहीं हो पाती है. जरूरतमंद लोगों का इलाज हेल्थ सोसाइटी की ओर से नियमित रूप से किया जाता है. प्रत्येक साल निःशुल्क शिविर का आयोजन किया जाता है. आने वाले दिनों में और भी बेहतर शिविर लगे इसको लेकर हर तरह का प्रयास सोसायटी की ओर से किया जा रहा है. मौके पर काफी संख्या में एएनएम स्कूल के प्रशिक्षण कर रहे एएनएम के उपस्थित थे.
[wpse_comments_template]