Bokaro : बोकारो के बालीडीह थाना से महज कुछ दूरी पर शुक्रवार की सुबह 8 बजे के आसपास दो बाइक की सीधी टक्कर मे एक बाइक पर सवार दो व्यक्ति गंभीर रूप से घायल हो गये. घायलों में एक की हालत गंभीर है. जिसे रांची रिम्स भेजा गया है. जबकि दूसरा मामूली रूप से जख्मी है.
जानकारी के अनुसार ऋतुडिह निवासी गज्जू अपने एक साथी के साथ ऋतुडीह से बालीडीह की ओर मोटरसाइकिल संख्या जेएच 09 बी 2901 से जा रहे थे. तभी बालीडीह थाना के नज़दीक ही सामने से आती बाइक से उनकी टक्कर हो गई. जिसमें गज्जू और उसका साथी घायल हो गया. जबकि हादसे के बाद दूसरा बाइक सवार मौके से फ़रार हो गया. दरोगा अमित कुमार ने बताया कि चिकित्सकों ने घायल गज्जू रंजन को रांची रेफर कर दिया है. जबकि दूसरा व्यक्ति खतरे से है. उसका इलाज बोकारो के सदर अस्पताल में चल रहा है. दोनो घायल माराफारी थाना क्षेत्र के ऋतुडीह के बताए गए हैं.
[wpse_comments_template]