Bokaro : सेक्टर फोर थाना क्षेत्र के बोकारो मॉल की आड़ में बड़े पैमाने पर चल रहे शराब के अवैध कारोबार का शुक्रवार को पुलिस ने खुलासा किया है. मॉल से उत्पाद विभाग की टीम ने भारी मात्रा में पश्चिम बंगाल में निर्मित शराब बरामद करते हुए मॉल के मालिक उमेश जैन के करतूतों को उजाकर किया है. बरामद शराबों मे कई मंहगे ब्रांड है जो बोकारो में उपलब्ध नहीं है.
मॉल के मालिक उमेश जैन पर बंगाल से महंगे ब्राण्ड का शराब लाकर ग्राहकों के बताये जगह पर होम डिलीवरी करने का आरोप भी है. मामले को लेकर उत्पाद अवर निरीक्षक प्रवीण कुमार चौधरी ने बताया कि मॉल से अवैध शराब सप्लाई की जाती है. गुप्त सूचना के अनुसार गणतंत्र दिवस के दिन ड्राइ डे पर फैजल अली ख़ान नाम का युवक स्कूटी से शराब की होम डिलीवरी के लिए निकला था. जिसे रंगे हाथों पकडा गया. फैज़ल की निशानदेही पर मॉल में ऊपर के तल पर उमेश जैन के कार्यालय के कमरे से भारी मात्रा में वेस्ट बंगाल सप्लाई अंकित लेबल लगा अवैध विदेशी शराब बरामद किया गया. मौके से अनुज कुमार सिंह नाम के दूसरे युवक को गिरफ़्तार किया गया. उमेश जैन शहर नामी व्यवसायी है, जो कई व्यवसाय से जुड़ा हुआ है. फिलहाल वो पुलिस के गिरफ़ेत से बाहर है. उत्पाद विभाग के इंस्पेक्टर प्रवीण चौधरी ने बताया कि एफआईआर दर्ज़ कर ज़रूरी कार्रवाई की जा रही है.
यह भी पढ़ें : बेरमो : बेरमो कोयलांचल में हर्षोल्लास के साथ फहराया गया तिरगा
[wpse_comments_template]