Jamshedpur (Sunil Pandey) : पोक्सो (प्रोटेक्शन ऑफ चाईल्ड फ्रॉम सेक्सूअल ऑफेंसेज) एक्ट 2012 के प्रभावी क्रियान्वयन को लेकर एक कार्यशाला का आयोजन रविवार को सिविल कोर्ट स्थित लोक अदालत हॉल में किया गया. कार्यशाला में प्रधान जिला एवं सत्र न्यायाधीश अनिल कुमार मिश्रा, अतिरिक्त जिला एवं सत्र न्यायाधीश सह विशेष न्यायाधीश पोक्सो एक्ट एसके उपाध्याय, अतिरिक्त जिला जज-चार राजेंद्र कुमार सिंहा, एसएसपी प्रभात कुमार, एपीपी राजीव कुमार, झारखंड स्टेट बार काउंसिल के वाइस चेयरमैन राजेश कुमार शुक्ला समेत अन्य वक्ता मौजूद थे. तीन सत्र में आयोजित कार्यशाला के पहले सत्र में वक्ताओं ने पोक्सो एक्ट एवं इसका कैसे सही तरीके से क्रियान्वयन हो उसपर प्रकाश डाला. दूसरा सत्र टेक्निकल था. जिसमें न्यायिक पदाधिकारियों ने अनुसंधान एवं साक्ष्य पर प्रकाश डाला. साथ ही तीसरे टेक्निकल सेशन में पुलिस पदाधिकारी (अनुसंधानकर्ता) मेडिकल ऑफिसर (चिकित्सक) एवं लोक अभियोजक, सपोर्ट पर्सन की भूमिका पर प्रकाश डाला गया.
इसे भी पढ़ें : जादूगोड़ा : संजय महतो साइकिल से 13 घंटा 29 मिनट में जादूगोड़ा से खड़कपुर पहुंचे
एक ही ढर्रे पर मेडिकल रिपोर्ट एवं पुलिस अनुसंधान चल रहा-एडीजे
कार्यशाला को संबोधित करते हुए अतिरिक्त जिला एवं सत्र न्यायाधीश सह पोक्सो एक्ट के स्पेशल जज संजय कुमार उपाध्याय ने कहा कि जमशेदपुर में एक ही ढर्रे पर चिकित्सक की मेडिकल रिपोर्ट एवं पुलिस अनुसंधान की केस डायरी एवं चार्जशीट सौंपी जा रही है. जो एक्ट एवं सुप्रीम कोर्ट के आदेश का उल्लंघन है. उन्होंने उपस्थित चिकित्सकों एवं अनुसंधानकर्ताओं से कहा कि वे अपनी जांच को एक्ट के प्रावधानों के तहत पूरा करें साथ ही तय फॉर्मेट में रिपोर्ट दें.
इसे भी पढ़ें : आदित्यपुर : विश्वकर्मा समाज का सामाजिक निर्माण में अहम भूमिका – पुरेन्द्र
संवेदनशील बनें पुलिस पदाधिकारी-एसएसपी
कार्यशाला को संबोधित करते हुए वरीय पुलिस अधीक्षक प्रभात कुमार ने कहा कि पोक्सो एक्ट के मामले में पुलिस को संवेदनशील बनने की जरूरत है. उन्हें एक्ट के तहत अपनी भूमिका को पहचानने तथा उसी के अनुरूप रोल अदा करना है. पोक्सो एक्ट के अनुसंधान में साइंटिफिक तरीके का इस्तेमाल काफी जरूरी है. मिलती-जुलती रिपोर्ट तैयार करने से बचें. पीड़िता का 24 घंटे के भीतर मेडिकल एवं बयान दर्ज करें एवं करवाएं. कार्यशाला को बार काउंसिल के वाइस चेयरमैन राजेश कुमार शुक्ल समेत अन्य वक्ताओं ने भी संबोधित किया. कार्यक्रम में सिविल सर्जन डॉ. जुझार मांझी, एमजीएम अस्पताल के उपाधीक्षक डॉ. नकुल चौधरी, न्यायिक पदाधिकारी, अधिवक्ता, मेडिकल ऑफिसर, पीएसवी समेत अन्य मौजूद थे.
इसे भी पढ़ें : जमशेदपुर : जैम स्ट्रीट में शहरवासियों ने की जमकर मौज-मस्ती, उमड़ी भीड़