Ranchi : लगातार डॉट इन की खबर पर झारखंड स्टेट बार काउंसिल ने संज्ञान लिया है. शुक्रवार को प्रकाशित खबर “काउंसिल के सख्त निर्देश को तोड़ रहे अधिवक्ता, लगभग एक दर्जन वकीलों ने फाइल की बेल पिटीशन” शीर्षक खबर पर संज्ञान लेते हुए राज्य के सभी जिला एसोसिएशन को एक बार फिर पत्राचार किया है.
अधिवक्ताओं की सूची मांगी गयी है
JSBC के सचिव के हस्ताक्षर से जारी पत्र में कहा गया है कि राजयभर के अधिवक्ताओं को एक सप्ताह तक न्यायिक कार्यों से दूर रहने का सख्त निर्देश दिया गया था. इस बीच काउंसिल को यह जानकारी मिल रही है कि कुछ जिलों के अधिवक्ताओं की सुरक्षा के लिए उठाये गए इस एहतियातन कदम की घोर अवहेलना की हैं. स्टेट बार काउंसिल से संबंध सभी जिला बार एसोशिएशन के अध्यक्ष और महासचिव को लिखे गए पत्र के माध्यम से वैसे अधिवक्ताओं की सूची मांगी गयी है जिन्होंने काउंसिल के द्वारा वकीलों के हित में लिए गए इस निर्णय को ताक पर रखते हुए इन सात दिनों के भीतर न्यायिक कार्य में शामिल हुए हैं. और बेल पिटीशन फाइल किये हैं.काउंसिल के द्वारा जारी किये गए निर्देशों के उल्लंघन को काफी गंभीरता से लिया गया है.जिलों के बार अध्यक्ष और महासचिव से पुख्ता सबुत के साथ वैसे वकीलों के नाम उनके कृत्य निर्देश के उल्लंघन की तारीख सभी बातों की विस्तृत जानकारी मांगी गयी है.
बीते रविवार को हुई बैठक में सर्वसम्मति से निर्णय लिया गया था
बता दें कि 19 अप्रैल को झारखंड स्टेट बार काउंसिल ने राज्य भर के वकीलों के लिए सख्त निर्देश जारी करते हुए कहा था कि राज्य के वकील 19 से 25 अप्रैल तक अदालत की कार्यवाही में शामिल नहीं होंगे. वर्चुअल और फिजिकल किसी कोर्ट में वह शामिल नहीं होंगे. झारखंड राज्य बार कौंसिल की जेनरल बॉडी की बीते रविवार को हुई बैठक में सर्वसम्मति से निर्णय लिया गया था. बार कौंसिल ने सभी जिलों के बार संघों और एडवोकेट एसोसिएशन को इसका पत्र भेज कर इसकी सूचना दी थी है. और सभी से इसका पालन करने का निर्देश दिया ग गया था. कौंसिल के आदेश का पालन नहीं करने वालों पर नियमों के अनुसार कार्रवाई किये जाने की बात कही गयी थी.