New Delhi: देश में कोविड-19 के 44059 नए मामलों के साथ हीं कुल संक्रमितों की संख्या बढ़कर 90.95 लाख हो गयी हैं. वहीं स्वस्थ होने वाले लोगों की संख्या बढ़कर 85,21,617 हो गयी. स्वास्थ्य मंत्रालय की ओर से रविवार सुबह आठ बजे जारी आंकड़ों में बताया गया कि संक्रमण से मरने वालों की संख्या बढ़कर 1,33,227 हो गयी है. वहीं इलाज करा रहे संक्रमितों की संख्या लगातार 12वें दिन पांच लाख से कम बनी हुयी है. संक्रमण से उबरने वाले लोगों की संख्या बढ़कर 85,21,617 हो गयी है. आंकड़ों के अनुसार देश में अब 4,40,962 संक्रमितों का इलाज चल रहा है, जो कि कुल मामलों का 4.85 फीसदी हैं.
With 44,059 new #COVID19 infections, India’s total cases rise to 91,39,866.
With 511 new deaths, toll mounts to 1,33,738. Total active cases at 4,43,486
Total discharged cases at 85,62,642 with 41,024 new discharges in last 24 hrs. pic.twitter.com/kdBv3KmHbe
— ANI (@ANI) November 23, 2020
24 घंटों में इन राज्यों से मिले सर्वाधिक मरीज, दिल्ली से सबसे ज्यादा पॉजिटिव केस
दिल्ली – 6,746
केरल – 5,254
महाराष्ट्र – 5,753
पश्चिम बंगाल – 3,591
राजस्थान – 3260
उत्तर प्रदेश – 2588
हरियाणा – 2279
छत्तीसगढ़ – 1748
तमिलनाडु – 1,655
आंध्र प्रदेश -1,121
इसे भी पढ़ें- भारतीय नौसेना की मेजबानी में सिम्बेक्स-20 का आगाज
लगातार बढ़ रहें हैं संक्रमितों की संख्या
देश में कोविड-19 से संक्रमित होने वाले लोगों की संख्या सात अगस्त को 20 लाख को पार कर गयी थी. इसके बाद 23 अगस्त को 30 लाख और पांच सितंबर को 40 लाख को पार कर गयी थी. 16 सितंबर को संक्रमितों की कुल संख्या 50 लाख, 28 सितंबर को 60 लाख, 11 अक्टूबर को 70 लाख, 29 अक्टूबर को 80 लाख और 20 नवंबर को यह 90 लाख के पार चली गयी.
इसे भी पढ़ें- अंधविश्वास: धन की बरसात और मोक्ष पाने के लिए 3 युवकों ने कर ली आत्महत्या
अबतक देशभर में 13.17 करोड़ जांच
भारतीय आयुर्विज्ञान अनुसंधान परिषद (आईसीएमआर) के अनुसार, 22 नवंबर तक देश में 13.17 करोड़ से अधिक नमूनों की जांच हो चुकी है, जिनमें से 10,75,326 नमूनों की जांच शनिवार को हुई.
महाराष्ट्र में कोरोना से मरने वालों की संख्या सर्वाधिक
रविवार को जारी आंकड़ों में बताया गया कि एक दिन में 501 लोगों की संक्रमण से मौतें हुई है, जिनमें से दिल्ली में सबसे ज्यादा 111 लोगों की मौत हुई. वहीं महाराष्ट्र में 62, पश्चिम बंगाल में 53, केरल और हरियाणा में 25-25, उत्तर प्रदेश में 24, पंजाब में 23, छत्तीसगढ़ में 22 और कर्नाटक में 20 लोगों की मौत हुई. अब तक देश में 1,33,227 लोगों की मौत संक्रमण से हुई है, जिनमें से महाराष्ट्र में सबसे ज्यादा 46,573 लोगों की मौत हुई। इसके बाद कर्नाटक में 11,641 लोगों की मौत हो गई।
इसे भी पढ़ें- कोरोना काल में लग्जरी ट्रेनों पर संकट,लखनऊ-दिल्ली तेजस एक्सप्रेस को किया गया बंद
मरने वालों में 70 फीसदी अन्य बीमारियों से थे ग्रस्त
हालांकि स्वास्थ्य मंत्रालय ने इस बात पर जोर दिया है कि मृतकों में से 70 फीसदी से ज्यादा लोग कई अन्य बीमारियों से भी ग्रस्त थे.मंत्रालय ने अपनी वेबसाइट पर कहा हमारे आंकड़ों का मिलान भारतीय आयुर्विज्ञान अनुसंधान परिषद के आंकड़ों से किया जा रहा है.