New Delhi: पड़ोसी देश भूटान की सीमाक्षेत्र में चीनी निर्माण के हाई रिजॉल्यूशन सैटेलाइट इमेजरी (Satelite Imagery) के सामने आने के बैद से हड़कंप मच गया है. सैटेलाइट इमेजरी को देखकर यह साफ दिखता है कि चीन ने डोकलाम पठार के पूर्वी हिस्से पर भूटानी क्षेत्र के भीतर 2 किलोमीटर की दूरी पर न केवल गांव बसाया है बल्कि चीन ने भारतीय सीमा क्षेत्र तक पहुंच रखने वाली 9 किलोमीटर लंबी सड़क भी बनायी है. माना जा रहा है कि यह सड़क चीनी सेना को जम्पेलरी रिज (Zompelri ridge) तक पहुंचने में वैकल्पिक रास्ता दे सकती है, जिसे भारतीय सेना ने 2017 में चीनी सेना के साथ डोकलाम में हुई झड़प के बाद रोक दिया था. तब चीनी निर्माण श्रमिकों ने डोकलाम में भारतीय सेना की चौकी के पास अपने मौजूदा ट्रैक को बढ़ाकर जम्प्लेरी रिज तक पहुंचने की कोशिश की थी लेकिन भारतीय सैनिकों ने उसके मंसूबों को नाकाम कर दिया था.
इसे भी पढ़ें- प्रधानमंत्री मोदी ने सांसदों के लिए बने बहुमंजिला फ्लैटों का उद्घाटन किया
टोरसा नदी के किनारे एक नयी सड़क का निर्माण
भारतीय सैनिकों ने सीमा पार कर चीनी बुल्डोजर्स को आगे बढ़ने से रोक दिया था. यह इलाका सिक्किम की सीमा और डोकलाम के बीच पड़ता है. तीन साल बाद, अब अलग-अलग धुरी पर काम करने वाले चीनी श्रमिकों ने टोरसा नदी के किनारे एक नई सड़क का निर्माण किया है, जो चीन और भूटान के बीच की सीमा से सटे दक्षिण की ओर फैली हुई है.यह साल 2017 में भारत-चीन के बीच हुए डोकलाम गतिरोध के बिन्दु से 10 किलोमीटर दूर है.यह गतिरोध उस समय दो महीने से ज्यादा लंबा चला था. जब अप्रैल 2018 में पीएम नरेंद्र मोदी और चीनी राष्ट्रपति शी जिनपिंग की वुहान में मुलाकात हुई थी. तब दोनों नेताओं ने डोकलाम में तनाव कम करने पर सहमति जतायी थी.
3 सालों में पठार पर भी बसा दिया गांव
रणनीतिक मामलों के विशेषज्ञ, डॉ. ब्रह्म चेलानी ने कहा कि चीनी सैनिकों ने 2017 के गतिरोध स्थल को भले ही अछूता छोड़ दिया है, जो डोकलाम के एक कोने में स्थित है, लेकिन धीरे-धीरे चीन ने डोकलाम के बाकी क्षेत्र में यथास्थिति के हालात में बदलाव किया है. उनलोगों ने डोकलाम में बिल्डिंग और रोड जैसे स्थाई निर्माण किए हैं. यहां तक कि पठार पर भी एक गांव बसा दिया है जो तीन साल पहले अस्तित्व में नहीं था.
इसे भी पढ़ें- CoronaUpdate: 24 घंटे में मिले 44059 नये मरीज, 91 लाख के करीब पहुंचा आंकड़ा
अमेरिकी टेक्नोलॉजी कंपनी की सैटेलाइट इमेजरी में स्पष्ट हुई निर्माण गतिविधियां
अमेरिकी टेक्नोलॉजी कंपनी ‘मैक्सर’ द्वारा व्यावसायिक इस्तेमाल के लिए तैयार की गई सैटेलाइट इमेजरी से स्पष्ट हुआ है कि इसी साल डोकलाम क्षेत्र में ये निर्माण गतिविधियां हुई हैं, जो टोरसा नदी घाटी क्षेत्र में व्यापक सड़क-निर्माण निर्माण गतिविधि के साथ-साथ डोकलाम क्षेत्र के पास चीन में निर्मित होने वाले नए सैन्य भंडारण बंकरों के रूप में हुई है.
भूटान के राजदूत ने गांव बसाने की बात का किया था खंडन
अमेरिकी कंपनी की सैटेलाइट इमेजरी 19 नवंबर को भारत में भूटान के राजदूत मेजर जनरल वोटसोप नामग्याल के बयान से इत्तेफाक नहीं रखती, जिसमें भूटानी अधिकारी ने भरोसा दिलाया था कि भूटान की सीमा क्षेत्र में कोई चीनी गांव नहीं बसाया गया है. सैटेलाइट इमेजरी में 8 दिसंबर 2019 और 28 अक्टूबर 2020 की गतिविधियां कैद हुई हैं, जिसमें स्पष्ट तौर पर कंस्ट्रक्शन वर्क दिख रहा है
इसे भी पढ़ें- दिल्ली में 17 साल में सबसे कम 6.3 डिग्री सेल्सियस रहा न्यूनतम तापमान