Kolkata : बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने कहा है कि वह चुनाव बाद सुप्रीम कोर्ट जायेगी और चुनाव आयोग को निष्पक्ष बनाने के लिए गुहार लगायेगी. बता दें कि एक कार्यक्रम के दौरान ममता बनर्जी ने चुनाव आयोग पर बेहद गंभीर आरोप लगाये. इस क्रम में उन्होंने आयोग के अधिकारियों की कई व्हाट्स ऐप चैट दिखाई.
कहा कि चुनाव आयोग पूरी तरह से बीजेपी के इशारों पर काम कर रहा है. ममता ने कहा कि बीजेपी के कहने पर ही बंगाल में 8 चरणों पर चुनाव करवाये गये. इसी वजह से बंगाल समेत पूरे देश में कोरोना का कहर बढ़ा है.
बंगाल में तीन चरण में क्यों नहीं कराये चुनाव?
ममता ने कहा कि जब चुनाव आयोग और बीजेपी के पास इनपुट था कि कोरोना की दूसरी लहर आ रही है तो बंगाल में चुनाव क्यों तीन चरणों में नहीं करवाये गये. कहा कि सैंकड़ों लोग बाहर से लाये गये. 2 लाख सेंट्रल फोर्स को बगैर कोविड टेस्ट करवाये यहां से वहां मूव करवाया जा रहा है.
चुनाव आयोग के अधिकारी टीएमसी के लोगों को ट्रैवल मोंगर्स कह रहे हैं
ममता ने सुदीप जैन समेत कई चुनाव आयोग के अधिकारियों की व्हाट्स ऐप चैट पढ़कर सुनाया जहां चुनाव आयोग के अधिकारी टीएमसी के लोगों को कोड वर्ड में ट्रैवल मोंगर्स कह रहे हैं और प्लान के अनुसार इन्हें डिटेंशन में लेने की बात कह रहे हैं. ममता के अनुसार चुनाव आयोग ने पूरी तरह से बीजेपी के कहने पर काम किया है और इससे पहले के चुनाव में भी बीजेपी के कहने पर चुनाव आयोग चल रहा है.
बीजेपी को 70 से ज्यादा सीट नहीं मिलेगी
ममता के अनुसार यह व्हाट्स ऐप चैट उन्हें किसी मीडिया से मिली है. कहा कि पहले की 7 से 10 सीट चुनाव आयोग रिगिंग करके बीजेपी को जितवायेगा, लेकिन फिर भी 70 से ज्यादा सीट नहीं मिलेगी. कांग्रेसःसीपीएम को 20 से 25 सीट मिलेंगी.
ममता ने कहा , जानबूझकर कूचबिहार में गोली चलाई गयी
ममता ने सनसनीखेज आरोप लगाते हुए कहा कि जानबूझकर कूचबिहार में गोली चलाई गयी.उनके पास पूरे सबूत आ गये हैं . वे सुप्रीम कोर्ट जायेगी. ममता बनर्जी ने कहा कि मैंने फैसला किया है कि मैं इस चुनाव के बाद निष्पक्ष चुनाव प्रक्रिया के लिए सुप्रीम कोर्ट जाऊंगी. हमें यह मामला संवैधानिक पीठ के समक्ष रखना चाहिए. चुनाव वही कर रहा है जो बीजेपी कर रही है. रिटायर्ड अफसरों का इस्तेमाल किया जा रहा है.
केंद्र हमें ऑक्सीजन और दवाएं मुहैया नहीं करा रहा है.
ममता बनर्जी ने कहा कि हम सभी को मुफ्त में वैक्सीन देंगे. केंद्र हमें ऑक्सीजन और दवाएं मुहैया नहीं करा रहा है. ममता ने कहा कि आप सबने देखा कि कैसे दिल्ली के अस्पताल में ऑक्सीजन के आभाव 21 लोगों की जान चली गयी. ये लोग आत्मनिर्भर की भारत की बात करते हैं. देश में अब कोरोना से हालात नियंत्रण के बाहर हो गेय हैं.
ये देश के लोगों से आत्मनिर्भर होने की बात कर रहे हैं. ना ऑक्सीजन है, ना दवाएं हैं, ना वैक्सीन और ये लोग आत्मनिर्भर भारत की बात कर रहे हैं. आत्मनिर्भर पीएम, आत्मनिर्भर बीजेपी ने इस देश को बर्बाद कर दिया है. बंगाल पर कब्जा जमाने के लिए इन लोगों ने पूरे देश को खतरे में डाल दिया. पीएम मोदी और गृह मंत्री अमित शाह को इस्तीफा दे देना चाहिए.
मोदी और शाह के कहने पर आठ चरण में चुनाव
टीएमसी नेता सौगत रॉय ने कहा कि चुनाव आयोग ने मोदी और शाह के कहने पर ही बंगाल का चुनाव आठ चरण में आयोजित कराये हैं. राज्य सरकारें कोविड बेड बढ़ा रही हैं लेकिन केंद्र रेमडेसिविर और अन्य जरूरी दवाइयां मुहैया नहीं करा रहा है. हमारी पार्टी के ममता बनर्जी, अभिषेक बनर्जी जैसे नेताओं ने अपने चुनाव प्रचार रोक दिया है लेकिन दिलीप घोष जैसे लोग नहीं मान रहे हैं. रॉय ने आऱोप लगाया कि मोदी और शाह की साजिश है कि बंगाल में हालात और खराब किया जाये.
कोरोना को लेकर संसदीय समिति ने नवंबर में की थी महत्वपूर्ण सिफारिशें, गंभीरता से लिया गया क्या?
https://lagatar.in/greta-thunberg-tweeted-about-coronas-deteriorating-situation-in-india/54828/