DHANBAD: सदर थाना क्षेत्र के बरटांड़ स्थित एक होटल में इनोवा चालक को बेहोश कर दो लोगों ने कार लेकर भाग गये. बताया जा रहा है कि अपराधियों ने कार को दिल्ली से बिहार जाने के लिए बुक किया था. मामले की जानकारी मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची और पूछताछ के बाद सीसीटीवी फुटेज खंगाल रही है.
3 दिन पहले दो लोगों ने नई दिल्ली से एक टूर एंड ट्रेवल्स कंपनी के माध्यम से इनोवा कार जिसका नंबर DL12BZ 8689 है, को बिहार जाने के लिए बुक कराया था. जिसके बाद दोनों कार में एक बैग के साथ सवार हुये और कार बिहार के लिए निकल गयी.
इसे भी पढ़ें – मुंबई: ड्रग्स केस में कॉमेडियन भारती सिंह और हर्ष को बेल
नशीला पदार्थ खिलाकर किया बेहोश
रास्ते में कई जगहों पर कार को रोका गया और आराम किया गया. जब कार धनबाद पहुंची तो बरटांड स्थित होटल में सभी लोग ठहरे, जहां चालक को एक अलग रूम में ठहरने की व्यवस्था की गयी. चालक के कमरे में खाना भेजवाया गया. खाना खाते ही चालक को नींद आ गयी और वह सो गया. खाने में नशीला पदार्थ मिलाया गया था जिसे चालक बेहोश हो गया. चालक को बेहोशी की हालत में छोड़कर दोनों व्यक्ति इनोवा कार लेकर फरार हो गये.
इसे भी पढ़ें – ट्रेनिंग के बावजूद BCCL में नियुक्ति नहीं होने पर अप्रेंटिस प्रशिक्षुओं का साप्ताहिक उपवास शुरू
चालक को होश आने के बाद हुई जांच शुरू
जब सुबह चालक को होश आया तो उसने पुलिस को पूरे मामले की सूचना दी. पुलिस ने जब मामले की जांच शुरू की तो पता चला कि होटल में बुक करने वाले वाहन लुटेरा अपना नाम रोहित कुमार और साथी का नाम राहुल कुमार तथा ड्राईवर का नाम अंकित किया है. जिसका नंबर 8005175748 तथा पता सेक्टर 35 नोएडा लिखवाया है. कार का पता दिल्ली का है.
इसे भी पढ़ें – अंतरिक्ष से गिरे पिंड ने ताबूत बनाने वाले की किस्मत बदली