Jamshedpur (Anand Mishra) : जमशेदपुर के नॉर्दर्न टाउन स्थित मोतीलाल नेहरू पब्लिक स्कूल (एमएनपीएस) में बुधवार को प्लस-टू के निवर्तमान बैच के छात्रों के लिए ग्रेजुएशन नाइट समारोह का आयोजन किया गया. इस अवसर पर मुख्य अतिथि के रूप में कामर्शियल टैक्सेस डिपार्टमेंट झारखण्ड सरकार की असिस्टेंट कमिश्नर स्टेट टैक्स अपर्णा सिंह तथा एक्सएलआरआई के प्रोफेसर मधुकर शुक्ला, पूर्व प्रोफेसर व सेंट सेंटर ऑफ इकोलॉजी एंड सस्टेनेबिलिटी के अध्यक्ष फादर अरुप उपस्थित थे.
इसे भी पढ़ें : जमशेदपुर : टाटा स्टील यूआईएसएल व जुस्को यूनियन में हुआ वेतन समझौता
इस अवसर पर विशिष्ट अतिथियों में उत्तर प्रदेश संघ के अध्यक्ष वीएस राणा, उपाध्यक्ष डॉ अशोक कुमार पाण्डेय, सचिव डॉ डीपी शुक्ला, पूर्व अध्यक्ष आरपी त्यागी, संयुक्त सचिव एसएस मिश्रा, एनएमएल के पूर्व वैज्ञानिक पारसनाथ उपस्थित थे. यह सभी माता-पिता और अन्य अतिथियों के लिए खुशी और गर्व का क्षण था, जब निवर्तमान बैच ज्ञान ज्योति का प्रकाश लेकर मंच पर आया. उसे उन्होंने स्कूल के पोर्टल से बाहर निकलते समय अपना ज्ञान और अनुभव आगे ले जाने का संकल्प लिया. छात्रों द्वारा जीवन और आशावाद से संबंधित कुछ प्रेरक विचार साझा किए गए. शिक्षक आशीष कपूर ने शुभेच्छा व्यक्त करते हुए 2022 -23 के स्नातक बैच को आशीर्वाद दिया. साथ ही उन्हें हर क्षेत्र में सफलता हासिल करने और एमएनपीएस के बैनर को ऊंचा रखने के लिए प्रेरित किया.
इसे भी पढ़ें : BREAKING : झारखंड हाई कोर्ट के एक्टिंग चीफ जस्टिस अपरेश सिंह त्रिपुरा हाई कोर्ट के चीफ जस्टिस नियुक्त
समारोह में विद्यार्थियों के बीच प्रशंसा प्रमाणपत्र, चरित्र प्रमाणपत्र व स्मृति चिन्ह वितरित किए गए. इस अवसर पर मुख्य अतिथि एवं विशिष्ट पदाधिकारियों ने अपने भाषण में कहा कि जहां स्कूल सशक्त युवा वयस्कों को समाज में आगे बढ़ने के लिए तैयार करता है, वहीं यह सुनिश्चित करना हर छात्र की जिम्मेदारी है कि वे जिस भी तरीके से अपना ज्ञान व अनुभव समाज को वापस दे सकते हैं, उसे वापस दें. उन्होंने छात्रों को सामाजिक रूप से सक्रिय रहने और बड़े सपने देखने के लिए प्रोत्साहित किया. वर्ष के स्नातकों के लिए विराज ट्रॉफी और स्वामी विवेकानंद पुरस्कार और उन छात्रों के लिए प्रधानाचार्य पुरस्कार है जिन्होंने हर कार्य क्रम में उत्कृष्ट प्रदर्शन किया है और विद्यालय का सम्मान बढ़ाया है. संगीत शिक्षक एवं सभी हाई स्कूल और प्लस टू के शिक्षक कार्यक्रम को सफल बनाने में सक्रिय रूप से शामिल थे. वरिष्ठ समन्वयक रेणु सिन्हा ने धन्यवाद ज्ञापन किया.
इसे भी पढ़ें : झारखंड के पहले जनजातीय विश्वविद्यालय में वीसी, प्रो वीसी और रजिस्ट्रार पदों के लिए मांगे गये आवेदन
[wpse_comments_template]