Ranchi : देवघर में शिव बारात पर पाबंदियों के खिलाफ दायर याचिका पर शुक्रवार को सुनवाई होगी. कार्यवाहक मुख्य न्यायाधीश अपरेश कुमार की खंडपीठ में यह मामला सूचीबद्ध हुआ है. गोड्डा सांसद निशिकांत दुबे ने जिला प्रशासन के आदेश के खिलाफ याचिका दायर की है. जिला प्रशासन ने शिव बारात में हाथी घोड़ा शामिल नहीं करने, अधिकतम ऊंचाई 12 फीट वही बारात को लेकर रूट डायवर्शन का भी फरमान जारी किया है.
इसे भी पढ़ें – ED कोर्ट में सशरीर हाजिर हुईं पूजा सिंघल, आरोप गठन पर सुनवाई 1 मार्च को
सांसद निशिकांत दुबे ने पाबंदी हटाने को लेकर हाईकोर्ट का दरवाजा खटखटाया है
बता दें कि जिला प्रशासन द्वारा जारी शिव बारात से जुड़े नियमों और रूट से संबंधित नोटिफिकेशन के खिलाफ गोड्डा सांसद निशिकांत दुबे ने हाईकोर्ट में जनहित याचिका दाखिल की है. जिला प्रशासन के निर्देश के खिलाफ शिव बारात आयोजन समिति ने आपत्ति दर्ज कराई है. . शिव बारात से पाबंदियां हटाने के लिए सांसद निशिकांत दुबे ने हाईकोर्ट का दरवाजा खटखटाया है.
इसे भी पढ़ें – तीसरे दिन भी चल रही BBC के ऑफिस में आईटी की छापेमारी, 10 सीनियर कर्मचारियों को किया गया नजरबंद
[wpse_comments_template]