Ranchi : राष्ट्रीय जांच एजेंसी ( एनआईए) झारखंड पुलिस से इंस्पेक्टर और सब इंस्पेक्टर को प्रतिनियुक्ति पर भेजने का अनुरोध किया है. इसको लेकर एनआईए ने झारखंड पुलिस के डीजीपी समेत सभी राज्य के डीजीपी को पत्र लिखा है. एनआईए के द्वारा पत्र लिखकर सब इंस्पेक्टर और इंस्पेक्टर रैंक के अधिकारियों को प्रतिनियुक्ति पर भेजने का अनुरोध किया है.
इसे भी पढ़ें – उपेंद्र कुशवाहा ने कहा- तेजस्वी, लालू यादव की तरह बिहार को कर देंगे बर्बाद, लौटेगा जंगलराज
रांची समेत अन्य ब्रांच में होगी पोस्टिंग
एनआईए के द्वारा लिखे गए पत्र में कहा गया है कि इंस्पेक्टर के 28 पद और सब इंस्पेक्टर के 90 पद पर पोस्टिंग की जायेगी. ये पोस्टिंग एनआईए के दिल्ली, रांची, गुवाहाटी, हैदराबाद, मुंबई, लखनऊ, कोलकाता, कोच्चि, रायपुर, चंडीगढ़, इंफाल, बेंगलुरु, भोपाल, भुवनेश्वर, जयपुर, पटना और अहमदाबाद में जायेगी. प्रतिनियुक्ति पर जाने वाले पुलिसकर्मी 27 फरवरी से पहले अपना फॉर्म भरकर जमा कर दें. इसके बाद किसी भी उम्मीदवार को मौका नहीं दिया जायेगा.
इसे भी पढ़ें – हाईकोर्ट के आदेश से प्रभावित होगी गोड्डा में होम गार्ड बहाली, जानें HC ने चयन प्रक्रिया पर क्या कहा
[wpse_comments_template]