Jamshedpur (Anand Mishra) : स्कूल या ट्यूशन शिक्षक के द्वारा अपनी छात्रा से जबरदस्ती करने की घटनाएं समय-समय पर प्रकाश में आती रही हैं. इसी तरह सरायकेला-खरसावां जिला के गम्हरिया प्रखंड स्थित एक स्कूल में एक कुत्सित मानसिकता वाले शिक्षक की करतूत सामने आयी है. स्कूल का नाम वाणी विद्या मंदिर और आरोपी शिक्षक का नाम देव है. शिक्षा के मंदिर में ये ऐसे टदेव” हैं, जो अपनी एक नहीं, बल्कि लगभग हर छात्रा से शादी और किस डे, मैरेज डे आदि की बातें करते हैं. इस मामले को लेकर एक पीड़ित छात्रा के परिजनों ने स्कूल के प्राचार्य कक्ष में जमकर हंगामा किया.
इसे भी पढ़ें : बांका: 10वीं की परीक्षा देने जा रही छात्रा की मौत, बाइक से गिरी तो पीछे से ट्रक ने कुचला
इसके साथ ही आरोपी शिक्षक की फजीहत भी की. इस संबंध में स्कूल प्रबंध ने शिक्षक के खिलाफ जांच शुरू कर दी है. वहीं जिला शिक्षा विभाग की ओर से स्कूल बंद कराने तक की बात कही गयी है. पीड़ित छात्राओं के बयान से संबंधित वीडियो भी हमारे पास है, जिसमें छात्राओं को आरोपी शिक्षक द्वारा कही भद्दी-भद्दी बातें बताते हुए सुना जा सकता है. पीड़ित छात्रा ने स्कूल के प्राचार्य से इस संबंध में लिखित शिकायत की है. साथ ही शिक्षक को स्कूल से निष्कासित और उनके सभी प्रमाणपत्रों को रद्द करने की मांग की है. पीड़िता के परिजनों ने कहा है कि यदि स्कूल प्रबंधन की ओर से आरोपी के खिलाफ कार्रवाई नहीं की जाती है, तो वे कानूनी रास्ता अख्तियार करने को बाध्य होंगे.
इसे भी पढ़ें : चाईबासा : पांड्राशाली के पास गिंडीमुंडी जंगल में आठ साल की बच्ची के साथ दुष्कर्म, युवक गिरफ्तार
क्या कहते हैं प्राचार्य
स्कूल के प्राचार्य हेमलाल महतो ने कहा कि आरोपी शिक्षक के खिलाफ शिकायत मिली है. परिजनों और छात्राओं ने आरोपी की हरकतों के बारे में बताया है. लिखित शिकायत भी मिली है. आरोपी शिक्षक से पूछताछ करने के पश्चात मामले को स्कूल प्रबंधन कमेटी के पास अग्रसारित कर दिया गया है. यदि आरोपी शिक्षक दोषी पाये जाते हैं, तो उनके खिलाफ निष्कासन तक की कार्रवाई की जा सकती है.
इसे भी पढ़ें : चाईबासा : पांड्राशाली के पास गिंडीमुंडी जंगल में आठ साल की बच्ची के साथ दुष्कर्म, युवक गिरफ्तार
क्या कहते हैं शिक्षा विभाग के पदाधिकारी
जिला शिक्षा विभाग के एडीपीओ प्रकाश कुमार ने बताया कि यह स्कूल मान्यता प्राप्त नहीं है. यदि मामला विभाग के संज्ञान में आता है अथवा पीड़ित छात्राओं के अभिभावकों की ओर से शिकायत की जाती है, तो स्कूल को बंद भी कराया जा सकता है.
[wpse_comments_template]