Jamshedpur (Sunil Pandey) : खाद्य आपूर्ति सार्वजनिक वितरण एवं उपभोक्ता मामले विभाग ने पीडीएस सशक्तिकरण पखवाड़ा की तिथि बढ़ा दी है. अब 21 फरवरी तक पीडीएस दुकानों में पीडीएस सशक्तिकरण पखवाड़ा आयोजित किया जाएगा. विशिष्ट अनुभाजन पदाधिकारी दीपू कुमार ने बताया कि विभागीय निर्देश के आलोक में 01 फरवरी से 14 फरवरी तक सभी राशन दुकानों में पीडीएस सशक्तिकरण पखवाड़ा का आयोजन किया गया. इस दौरान राशन कार्ड में आधार संख्या सुधार के अलावे एक व्यक्ति का कई राशन कार्ड में दर्ज नाम को हटाने की कार्रवाई, मृत एवं स्थानांतरिक कार्डधारियों की पहचान एवं नाम हटाने की कार्रवाई की गई. लेकिन अभी भी लक्ष्य पूरा नहीं हो पाया है. जिसे देखते हुए विभाग ने पखवाड़ा के आयोजन का विस्तार किया है.
इसे भी पढ़ें : जमशेदपुर : हत्या समेत 12 मामलों के आरोपी को तड़ीपार का उल्लंघन करने पर पुलिस ने घर से किया गिरफ्तार
जनवरी माह का राशन 28 फरवरी तक बांटने का निर्देश
विशिष्ट अनुभाजन पदाधिकारी दीपू कुमार ने बताया कि जनवरी माह का खाद्यान्न 28 फरवरी तक हर हाल में वितरण करने का निर्देश सभी राशन डीलरों को दिया गया है. साथ ही फरवरी माह का राशन का आवंटन एवं डीएसडी से खाद्यान्न प्राप्त हो गया है. उन्हें फरवरी माह का राशन भी देने के लिए कहा गया है. उन्होंने बताया कि जिले में 19 हजार राशन कार्डधारियों का आधार सीडिंग अभी तक नहीं हो पाया है. जिसमें व्योवृद्ध, लेप्रोसी से ग्रसित एवं सबर-बिरहोर जनजाति के लोग शामिल हैं. जिनका अभी तक आधार कार्ड नहीं बन पाया है.
इसे भी पढ़ें : आदित्यपुर : इनफिनिटी पार्क के रैयतों का अनिश्चितकालीन धरना शुरू
सात माह से नहीं आया ग्रीन कार्ड का आवंटन
जिले में सात माह (अगस्त-2022) से ग्रीन राशन कार्डधारियों के खाद्यान्न का आवंटन नहीं आय़ा है. जिसके कारण उक्त कार्डधारियों को राशन नहीं मिल रहा है. ज्ञात हो कि ग्रीन राशन कार्डधारी, राष्ट्रीय खाद्य सुरक्षा अधिनियम के दायरे में नहीं आते हैं. जिसके कारण इन्हें खाद्यान्न प्राप्त नहीं हो रहा है. राज्य सरकार अपने स्तर से उक्त सभी को खाद्यान्न उपलब्ध कराती थी. लेकिन अगस्त 2022 से जिलों को आवंटन प्राप्त नहीं होने के कारण खाद्यान्न का वितरण बंद है. जानकारी हो कि जिले में ग्रीन राशन कार्डधारियों की संख्या 29461 है.
इसे भी पढ़ें : जमशेदपुर : स्कूल में सातवीं की बच्चियों से शादी और किस डे की बात करते हैं शिक्षक
[wpse_comments_template]