Ranchi : राजकीय पॉलिटेक्निक में विज्ञान सप्ताह का आयोजन किया जा रहा है. यह आयोजन 28 फरवरी तक किया जायेगा. विज्ञान सप्ताह कार्यक्रम में वाद विवाद , संगोष्टी,प्रश्नोत्तरी, मॉडल प्रदर्शनी, परिचर्चा और कबाड संग्रह विषय रखा गया है. कॉलेज के विद्यार्थियों ने इस विज्ञान सप्ताह में बढ़ चढ़ कर हिस्सा लिया. विद्यार्थियों ने अपने-अपने मॉडल को प्रस्तुत किया. एक विद्यार्थी ने हइडल पावर प्लांट का नमूना प्रस्तुत किया है. कॉलेज के शिक्षकों ने भारत के वैज्ञानिकों के जीवनी और देश के प्रति योगदान को विद्यार्थियों के बीच रखा.
इसे भी पढ़ें – पीएम मोदी ने कहा, वैश्विक चुनौतियों से निपटना है, तो बहुपक्षीय विकास बैंकों को मजबूत करना होगा
ऑटोमेटिक स्ट्रीट लाइट समेत कई मॉडल बनाये गये
छठे सेमेस्टर के पांच विद्यार्थियों ने मिलकर ऑटोमेटिक स्ट्रीट लाइट बनाया, विकास प्रसाद और अदिति शर्मा ने फायर अलर्ट बनाया, पहले सेमेस्टर के चार विद्यार्थियों ने मिल कर फूड स्टेप पॉवर जेनरेशन का मॉडल बनाया, तीसरे सेमेस्टर के विद्यार्थियों ने लेजर सिक्यूरिटी सिस्टम, रैंन वाटर ऑलेफिटर,साउंड रियेक्टींग लाइट और थ्रीडी पेंटीग का मॉडल बनाया है, वहीं अर्जन कुमार, काजल कुमारी,दिप्ती कुमारी, लक्ष्मी कुमारी शर्मा,नसिम अंसारी और ललन यादव ने मिल कर रोबोटिक बेसिस मॉडल बनाया.
विद्यार्थियों ने कहा- आयोजन से हम लोगों को काफी उर्जा मिलता
प्रदर्शनी में भाग लिए विद्यार्थियों ने कहा कि इस प्रकार के आयोजन से हम लोगों को काफी उर्जा मिलता है. अपने अपने मॉडलों पर काम करने के दौरान हमें काफी कुछ सिखनें को मिलता हैं. इस सभी कामों से हमारे आगे जो करना है उसके लिए प्रेरणा मिलती हैं.
इसे भी पढ़ें – इंडोनेशिया : टोबेलो में महसूस किये गये भूकंप के झटके, रिक्टर स्केल पर 6.3 रही तीव्रता
Leave a Reply