Ranchi : झारखंड विधानसभा का बजट सत्र का आज पहला दिन है. पहले दिन विधानसभा में राज्यपाल का अभिभाषण चल रहा है.राज्यपाल के आने के बाद राष्ट्रीय गान के समय पूरा हाउस राष्ट्रीय गान के सम्मान में खड़ा हो गया. लेकिन अधिकारी दीर्घा के 7 अधिकारी बैठे रहे. राष्ट्र गान खत्म होने के बाद बीजेपी के सचेतक बिरंची नारायण ने विरोध किया.
राज्यपाल ने जोहार से शुरू की भाषण
राज्यपाल ने अपने अभिभाषण की शुरूआत जोहर से की. राज्यपाल ने कहा कि लोकतंत्र की सार्थकता जनता का, जनता के लिए और जनता के द्वारा शासन में निहित है. हमारी सरकार ने इसे सही मायने में चरितार्थ करके दिखाया है. उन्होंने कहा कि कोरोना महामारी के दौरान 2020-21 में जब पूरे देश में आर्थिक विकास का ऋणात्मक दर -6.6 प्रतिशत रहा, तब झारखंड का दर -5.5 फीसदी था. सरकार ने झारखंड कृषि ऋण माफी योजना से 4.50 लाख से अधिक किसानों के बीच 1727 करोड़ रुपए का ऋण माफ कर उन्हे ऋण के कुचक्र से बाहर निकाला.
226 प्रखंडों को सूखाग्रस्त घोषित किया गया
राज्य सरकार ने 22 जिलों के 226 प्रखंडों को सूखाग्रस्त घोषित करते हुए 9681 करोड़ रुपए का राहत प्रस्ताव केंद्र सरकार को भेजा है. मुख्यमंत्री सुखाड़ राहत योजना के तहत 3500 रुपए के दर से 13 लाख से अधिक किसानों को 461 करोड़ रुपए की राशि हस्तांतरित की है. राज्यपाल ने कहा कि पुलिस और नक्सलियों के बीच 30 बार मुठभेड़ हुई. 430 नक्सलियों को गिरफ्तार किया गया. साइबर क्राइम से संबंधित शिकायत दर्ज करने के लिए डेडीकेटेड टोल फ्री नंबर 1930 लागू किया गया है. इसमें अब तक 6789 कॉल रिसीव किये गये. साइबर क्राइम द्वारा ठगे गये 18.41 लाख रुपए को ब्लॉक किया गया.
70 विधायकों के लिए 203 करोड़ से आवास बन रहे
राज्यपाल ने कहा कि 70 विधायकों के लिए 203 करोड़ से आवास बन रहे हैं. कार्य प्रगति पर है. प्रधानमंत्री आवास योजना शहरी में झारखंड के लिए 215242 आवास स्वीकृत हैं. इनमें से 96212 आवास बन चुके हैं. 88069 का काम प्रगति पर है. 2022-23 में 54794 निबंधित निर्माण श्रमिकों को 34.77 करोड़ के समतुल्य योजनाओं का लाभ दिया गया.
[wpse_comments_template]