Koderma : मारवाड़ी युवा मंच की ईकाई प्रेरणा शाखा ने श्री अग्रेसन भवन में होलिका दहन में लगने वाले बडकुल्ले का वितरण किया गया. शाखा ने बडकुल्ले की 55 सेट (5 हजार पीस) और 50 सेट होलिका कीट का वितरण किया. होलिका कीट में 1 नारियल, 5 ढाल, 1 पान का पत्ता, 1-1 चांद और सूरज के अलावा 5 सुपारी उपलब्ध करायी गयी. यह बरकुल्ले और अन्य सामग्री 6 मार्च को होलिका दहन में लगेगी. (पढ़ें, सुप्रीम कोर्ट का आदेश, विदेश में भी मिलेगी अंबानी परिवार को Z+ सिक्योरिटी)
बडकुल्ले की बिक्री से प्राप्त राशि को गौशाला में दिया गया
प्रेरणा शाखा की अध्यक्ष श्रेया केडिया ने बताया कि होलिका दहन में गोबर से निर्मित बडकुल्ले की बिक्री इस वर्ष शुरू की गयी है. श्री कोडरमा गौशाला की महिला कर्मचारियों ने इसे बनाया है. इससे जो राशि प्राप्त हो रही है, उसे गौशाला में उपलब्घ कराया जा रहा है. उन्होनें बताया इसके लिए पहले से ही बुकिंग की गयी थी. राजस्थानी समाज के परिवार के लोग होलिका दहन में इन सामाग्रियों को प्रयोग में लायेंगे. इस दौरान सचिव नेहा हिसारिया, परियोजना निर्देशक प्रीति केडिया, मीना हिसारिया भी मौजूद रहीं.
इसे भी पढ़ें : खनिजों के अवैध परिवहन में रेल अधिकारियों के भूमिका की होगी जांच, हेमंत सरकार ने बनायी SIT टीम
होलिका दहन में परिक्रमा के बाद 16 दिवसीय गणगौर पूजा की होगी शुरुआत
अध्यक्ष श्रेया केडिया ने बताया कि इस माह फरवरी तक जिस भी कन्याओं का विवाह हुआ है. वे होली के लिए ससराुल से 5 मार्च तक मयाके आ जायेगी और होलिका दहन में परिक्रमा करने के बाद 16 दिवसीय गणगौर पूजा में शामिल होंगी. मालूम हो कि नवविवाहिताएं अमर सुहाग के लिए गणगौर का पर्व करती है. जबकि कुंवारी कन्याएं अच्छे वर पाने के लिए गणगौर पूजा करती हैं.
इसे भी पढ़ें : G-20 Summit : CSIR के प्रतिनिधिमंडल का रांची एयरपोर्ट पर जोरदार स्वागत
4 मार्च को होली मिलन समारोह का होगा आयोजन
अध्यक्ष श्रेया केडिया ने यह भी बताया कि 4 मार्च को प्रेरणा शााखा द्वारा होली मिलन सह विभिन्न प्रतियोगिता और सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन किया जायेगा. वहीं 18 और 19 मार्च को धनबाद में आयोजित होने वाले प्रांतीय सम्मेलन में प्रेरणा शाखा की पदाधिकारगण शामिल होंगी. कार्यक्रम में कोषाध्यक्ष ममता बंसल, सीए वंदना अग्रवाल, गुंजन अग्रवाल, उषा शर्मा, ज्योति अग्रवाल, सुमन सर्राफ, सरिका लडढा, आशा बाजाज, आशा गुप्ता आदि उपस्थित रहीं.
इसे भी पढ़ें : पंकज मिश्रा ने ED डिप्टी डायरेक्टर के खिलाफ HC में दाखिल की याचिका, कोर्ट के आदेश को दी चुनौती
[wpse_comments_template]