Noamundi (Sandip Kumar Prasad) : गुवा में जेएसएलपीएस के सभी सदस्यों ने गुवा में क्लस्टर बनाने की मांग को लेकर रविवार को हड़ताल कर दिया. बता दें कि गुवा क्षेत्र के जेएसएलपीएस के सदस्यों जिसमें (बैंक सखी,बीसी, सक्रिय, जेंडर, सीआरपी, ईपी, एफएलसीआरपी, सीसी पीआरपी) को ग्राम संगठन और समूहों में काम नहीं करने देने का निर्णय लिया गया है. समूह के सदस्यों ने बताया कि जब तक गुवा क्षेत्र में कलस्टर नहीं बनाया जाएगा तब तक हड़ताल जारी रहेगा.
इसे भी पढ़ें :उत्तरकाशी में देर रात 4 बार डोली धरती, घरों से बाहर निकले लोग, पूरी रात सड़कों पर गुजारी
इसके लिए समूह के सदस्यों ने प्रखंड कार्यक्रम प्रबंधक नोवामुंडी जेएसएलपीएस को पत्र द्वारा सूचित किया है. साथ ही पत्र झारखंड राज्य लाइवलीहुड प्रमोशन सोसाइटी नोवामुंडी चाईबासा को भी प्रेषित किया गया है. पत्र के माध्यम से कहा गया है कि गुवा में नौ ग्राम संगठन है. ग्राम संगठन के सभी सदस्यों को किरीबुरू आने जाने में काफी परेशानियों का सामना करना पड़ता है. इसलिए सभी सदस्यों द्वारा निर्णय लिया गया जब तक गुवा में कलस्टर नहीं बनाया जाएगा तब तक हड़ताल जारी रहेगी.
इसे भी पढ़ें :आदित्यपुर : 15वें वित्त आयोग के लिए 41 करोड़ की योजना भेजी गई