London : राहुल गांधी ने कैम्ब्रिज विश्वविद्यालय में दिये गये अपने भाषण को लेकर कहा है कि उन्होंने कभी भी अपने देश का अपमान नहीं किया है. उन्होंने आरोप लगाया कि प्रधानमंत्री मोदी या सरकार पर जब भी सवाल उठाये जाते हैं तो यह देश पर हमला मान लिया जाता है. बता दें कि राहुल गांधी द्वारा कैम्ब्रिज बिजनेस स्कूल में दिये गये भाषण के बाद से भाजपा उन पर हमलावर है.
इसे भी पढ़ें : विपक्ष के नेताओं ने प्रधानमंत्री मोदी को लिखा पत्र, सीबीआई और ईडी का हो रहा दुरुपयोग, चिंता जताई
नरेंद्र मोदी भारत की बनावट को बर्बाद कर रहे हैं
वहां राहुल ने कहा था कि नरेंद्र मोदी भारत की बनावट को बर्बाद कर रहे हैं. साथ ही उन्होंने अपने फोन में इजरायली जासूसी सॉफ्टवेयर पेगासस होने का भी दावा किया था. इसे लेकर भारतीय जनता पार्टी ने हमलावर होते हुए भारत को विदेश में बदनाम करने का आरोप लगाया था.
इसे भी पढ़ें : बोले रीजीजू, दुनिया को बताने की कोशिश हो रही है… भारत में न्यायपालिका, लोकतंत्र संकट में है
इंटरनेशनल जर्नलिस्ट एसोसिएशन के कार्यक्रम में राहुल गांधी ने कहा
राहुल गांधी ने लंदन में इंटरनेशनल जर्नलिस्ट एसोसिएशन के कार्यक्रम में कहा कि जब भी प्रधानमंत्री और सरकार पर कोई भी सवाल उठाया, तो उस पर हमला होता है. इस क्रम में राहुल गांधी ने कहा कि मुझे याद है जब आखिरी बार पीएम मोदी विदेश गये थे तो उन्होंने कहा था कि आजादी के 70 साल बाद भी भारत में कुछ नहीं हुआ. यह भी कहा था कि भारत में भ्रष्टाचार है. यह सब बातें उन्होंने विदेश में कही थी.
नरेंद्र मोदी स्टाइल, वन मैन… इससे कोई समाधान नहीं निकलेगा
कांग्रेस सांसद राहुल गांधी ने अपनी बात बढ़ाते हुए कहा कि मैंने कभी भी अपने देश का अपमान नहीं किया और ऐसा कभी भी नहीं करूंगा. उन्होंने पीएम मोदी को कटघरे में खड़ा करते हुए पूछा कि जब वो ये कहते हैं कि 70 साल में देश में कुछ नहीं हुआ तो क्या ये हर भारतीय का अपमान नहीं है. हालांकि उन्होंने कहा कि मैं इस बात से सहमत नहीं हूं कि नरेंद्र मोदी के पास जादू की छड़ी है. साथ ही कहा कि नरेंद्र मोदी स्टाइल, वन मैन… इससे कोई समाधान नहीं निकलेगा. ऐसी कोशिशों के नतीजों को भी आपने देखा ही है.
राहुल ने विपक्षी एकता की अपील की
राहुल ने भाजपा-आरएसएस को हराने के लिए सभी विपक्षी ताकतों को एक साथ आने की भी अपील की. इस क्रम में कहा कि बड़े देशों में समस्याओं का समाधान लोगों के साथ काम करके मिलता है. सिर्फ एक आदमी समस्याओं को हल कर देगा, यह कभी भी कारगर नहीं है. जोर देते हुए कहा कि भाजपा और आरएसएस को हराना है तो सभी विपक्षी दलों और शक्तियों को एक मंच पर आना होगा.