Hazaribagh : नगर निगम हजारीबाग के कार्यपालक अभियंता की अध्यक्षता में बुधवार को 14 सैरातों की बंदोबस्ती खुले डाक के माध्यम से की गई. इस बंदोबस्ती में नगर प्रबंधक फरहत अनिसी, कनीय अभियंता संजय सिंह और सहायक राजीव कुशवाहा उपस्थित थे. प्राइवेट टैक्सी स्टैंड की नीलामी 8,62,000 रुपए में पुरुषोत्तम लाल सरोज, सदर थाना के सामने दो पहिया वाहन पड़ाव की नीलामी 4,07,000 रुपए में मो. सदमान और मालवीय मार्ग दक्षिण मुख्य नाला स्लैब पर ऑटो वाहन पड़ाव की नीलामी 2,16,000 रुपए में टीपू सुल्तान को दिया गया.
खीर गांव डंपिंग ग्राउंड में स्थित वाहन पड़ाव की नीलामी 4,74,000 रुपए में मो. शौकत को, गुरु गोविंद सिंह पार्क के सामने दोनों तरफ वाहन पड़ाव की नीलामी 1,31,000 रुपए में सरफराज आलम को, इन्द्रपुरी चौक से कल्लू चौक तक ट्रैक्टर वाहन पड़ाव की नीलामी 7,85,000 रुपए में टीपू सुल्तान को, सरकारी बस स्टैंड की नीलामी 4,72,000 रुपए में पुरुषोत्तम लाल सरोज को, स्टेट बैंक ऑफ इंडिया मुख्य शाखा के सामने वाहन पड़ाव की नीलामी 1,79,000 रुपए में उमेश कुमार पांडेय को, कचहरी रोड में वाहन पड़ाव की नीलामी 2,79,000 रुपए में पप्पू सोनकर को, आनंदा कॉलेज गेट से गिरधारी साव के घर तक वाहन पड़ाव नीलामी 2,80,000 रुपए में वसीम अकरम को, बैंक ऑफ इंडिया के समीप वाहन पड़ाव की नीलामी 69,000 रुपए में उमेश कुमार पांडेय को और गुरु गोविंद सिंह रोड उर्दू स्कूल के सामने दो पहिया एवं ऑटो वाहन पड़ाव की निलामी 5,78,000 रुपए में टीपू सुल्तान को दी गई. पोस्ट ऑफिस के सामने दो पहिया वाहन पड़ाव की नीलामी 62,500 रुपए में शैली उस्मानी को तथा बैंक ऑफ बड़ौदा के सामने दो पहिया वाहन पड़ाव की नीलामी 75,000 रुपए में मो. नवाज को आवंटित किया गया.
इसे भी पढ़ें : पलामू : जैप-8 के जवान ने ट्रेनिंग के दौरान की आत्महत्या, परिजन और साथी जवान MMCH में कर रहे हंगामा