Musabani (Sanat Kr Pani) : मुसाबनी थाना क्षेत्र के बादिया में मंगलवार की रात अज्ञात अपराधियों ने छविंद्र पुष्टि के घर में हथियार के बल पर एक लाख नकद और 4 लाख मुल्य के गहनों की डकैती कर ली. घरवालों ने मुताबिक पांच की संख्या में आये डकैतों ने घर की बाउंड्री के मुख्य गेट को खुलवा कर और जबरन घर में घुस आए. इनमें से तीन लोगों ने अपने चेहरे को कपड़े ढक रखा था. शेष दो के चेहरे खुले हुए थे. सभी पांच देसी कट्टा से लैश थे. डकैतों ने छविंद्र पुष्टि की पत्नी, दो बेटों, पुत्रवधू और पोता को एक कमरे में बंद कर दिया. उसके बाद छविंद्र को पिस्तौल की नोक पर डरा धमका कर घर में रखे नगद एक लाख सहित लगभग चार लाख के गहने को अपने कब्जे में ले लिया.
पीड़ित परिवार ने देर से दी पुलिस को जानकारी
घटना के संबंध में मुसाबनी डीएसपी चंद्रशेखर आजाद ने बताया कि घटना की सूचना परिवार वालों ने काफी देर से बुधवार को लगभग 3:00 बजे पुलिस को दी. पुलिस ने घटना स्थल जांच पड़ताल की. घटना की सूचना पाकर ग्रामीण एसपी मुकेश लुणायत मुसाबनी पहुंचे और घटना की जानकारी ली. घटना के अनुसंधान के लिए डीएसपी चंद्रशेखर आजाद के नेतृत्व में एसआईटी का गठन किया गया है. इसमें मुसाबनी, डुमरिया, जादूगोड़ा और घाटशिला के थाना प्रभारी सहित अन्य पुलिस पदाधिकारी शामिल हैं. डकैतों द्वारा छविंद्र पुष्टि को इस घटना की सूचना देने पर गंभीर नतीजे भुगतने की धमकी भी दी गयी है. इसके कारण से इस कांड की सूचना पुलिस को काफी देर से मिली.
27 फरवरी को ज्वेलरी शॉप में हुई थी सेंधमारी
मुसाबनी बस स्टैंड के पास मुख्य सड़क के किनारे स्थित अजित सिंह राजेश कुमार ज्वेलर्स में विगत 27 फरवरी को अज्ञात अपराधियों ने दीवार काटकर लाखों के गहनों की चोरी कर ली थी. इसका उद्भेदन अबतक पुलिस नही कर पाई है. 15 दिन बाद फिर से मुसाबनी थाना क्षेत्र के बादिया में डकैती की घटना से क्षेत्र दहशत का माहौल बन गया है.