Hyderabad : सिकंदराबाद में गुरुवार रात एक बहुमंजिले भवन स्वप्नलोक कॉम्प्लेक्स में भीषण आग लग जाने से छह लोगों की मौत हो जाने की सूचना है. पुलिस के अनुसार मरने वालों में चार महिलाएं शामिल हैं. दमकल कर्मियों द्वारा सात अन्य लोगों को बचा लिया गया. हैदराबाद के जिलाधिकारी अमॉय कुमार का कहना है कि धुएं के कारण दम घुटने से इन सभी की मौत हुई है.
Telangana: 6 dead, several rescued after fire at Secunderabad housing
Read @ANI Story | https://t.co/UT2f7AppUO#Telangana #Fire #Secunderabad pic.twitter.com/tmkRAyRvFx
— ANI Digital (@ani_digital) March 17, 2023
इसे भी पढ़ें : अफ्रीकी देश मलावी में तूफान Freddy ने मचाई भयंकर तबाही, 326 लोगों की मौत
तेज लपटों से लोगों में अफरा-तफरी मच गयी
चार घंटे की कड़ी मशक्कत के बाद दमकम कर्मियों ने स्वप्नलोक परिसर की तीसरी मंजिल से शुरू हुई आग पर काबू पाया. आग आठ मंजिली इमारत में ऊपरी मंजिलों तक फैल गयी थी. यहां कई कार्यालय हैं. बचाव कार्य अब भी जारी है. अभी भी धुआं दिख रहा है. आग लगने की सूचना पर दमकल की दस गाड़ियां घटनास्थल पर पहुंच कर आग बुझाने में लग गयीं. आग की तेज लपटों से आसपास के लोगों में अफरा-तफरी मच गयी. पुलिस ने आसपास की इमारतों को खाली कराया. स्थानीय लोगों के असार 7.30 से 8 बजे के बीच आग लगी.
तेलंगाना के मंत्री टीश्रीनिवास यादव घटनास्थल पर पहुंचे
आग लगने के कारणों का पता नहीं चला. आग लगने की घटना की सूचना मिलते ही तेलंगाना के मंत्री टी. श्रीनिवास यादव घटनास्थल पर पहुंचे. साउथ जोन के एडिशनल डीसीपी सैयद रफीक के अनुसार रात लगभग 7:30 बजे शॉर्ट सर्किट के कारण लगी. कहा कि अंदर फंसे लोगों को निकालने की कोशिश की जा रही है. अभी तक हमें नहीं पता कि कितने लोग फंसे हुए हैं. दमकल की गाड़ियां मौके पर पहुंच गई हैं और बचाव अभियान जारी है.
मंत्री श्रीनिवास यादव ने कहा कि दमकल की गाड़ियों ने बचाव दल मौके पर पहुंचकर आग पर काबू पा लिया है. इमारत के अंदर एक कमरे में अभी भी 5-6 लोग फंसे हुए हैं. अब तक 11 लोग बचाये जा चुके हैं.
Leave a Reply