Jamshedpur (Rohit Kumar) : परसुडीह थाना अंतर्गत करनडीह के पास शुक्रवार तड़के एक अनियंत्रित ट्रेलर दो पोल से टकराने के बाद बिजली विभाग के कार्यालय की चहारदिवारी से जा टकराई. इस घटना के बाद ट्रेलर के पीछे लदा लोहे का शीट ट्रेलर के केबीन को तोड़ते हुए आगे आ गया. इधर, दुर्घटना के बाद से ट्रेलर के चालक का कोई अता-पता नहीं है. स्थानीय लोगों के अनुसार घटना तड़के पांच बजे की है. हल्की बारीश में ट्रेलर परसुडीह से सुंदरनगर की ओर जा रहा था. इसी दौरान वह दुर्घटनाग्रस्त हो गया. लोगों को कहना है कि वे लोग जब पहुंचे तो ट्रेलक दुर्घटनाग्रस्त पड़ा था परंतु उसमें चालक नहीं था. थाना प्रभारी राम कुमार वर्मा ने बताया कि दुर्घटना की जानकारी मिली है पर उसके चालक का कुछ पता नहीं चल सका है. फिलहाल पुलिस मामले की जांच कर रही है.
इसे भी पढ़ें : किरीबुरु : खराब मौसम की वजह से शहर का न्यूनतम तापमान 15 डिग्री पहुंचा
Leave a Reply