NewDelhi : देश में मौसम का मिजाज बदल रहा है. कल गुरुवार को राजस्थान, मध्य प्रदेश, छत्तीसगढ़ और उत्तर प्रदेश समेत पांच राज्यों में तेज बारिश के साथ ओले भी बरसे. मौसम विभाग ने अगले तीन दिनों तक मध्य प्रदेश, उत्तर प्रदेश सहित अन्य राज्यों में बारिश का अलर्ट जारी किया है. उधर तमिलनाडु के चेन्नई से भी गर्जना के साथ बारिश होने की खबर है.
#WATCH | Tamil Nadu: Chennai city receives rainfall.
As per IMD’s forecast, Chennai to experience ‘Thunderstorm with rain’ today. pic.twitter.com/AmSHdygjym
— ANI (@ANI) March 17, 2023
वर्तमान सेटेलाइट पिक्चर 17 मार्च, प्रातः 10:00 बजे के अनुसार जोधपुर व जयपुर संभाग के कुछ भागों में मेघगर्जन के साथ बारिश का दौर जारी है। आज जयपुर, बीकानेर, जोधपुर, अजमेर, उदयपुर, कोटा, भरतपुर संभाग के कुछ भागों में मेघगर्जना, बारिश, तेज हवाएं व ओलावृष्टि होने की प्रबल संभावना. pic.twitter.com/hOIotI38Fk
— Mausam Kendra Jaipur (@IMDJaipur) March 17, 2023
इसे भी पढ़ें : जेपी नड्डा के बयान पर बरसे खड़गे, पूछा, राहुल गांधी कभी राष्ट्रविरोधी हो सकते हैं? माफी तो मोदी जी को मांगनी चाहिए
मौसम विभाग के अनुसार उत्तर भारत में एक विक्षोभ सक्रिय है
मौसम विभाग के अनुसार उत्तर भारत में एक विक्षोभ सक्रिय है. इसके असर से एक चक्रवात साउथ-ईस्ट राजस्थान में 14 मार्च से बना हुआ है. इससे प्रदेश में मौसम बदल गया है. प्रदेश में सक्रिय हुए वेर्स्टन डिर्स्टबेंस के कारण पूरे प्रदेश में अलग-अलग स्थानों पर थंडरस्ट्रॉर्म गतिविधियां शुरू हो गयी हैं.
इसे भी पढ़ें : CJI चंद्रचूड़ ने कहा,ठाकरे गुट फ्लोर टेस्ट में शामिल क्यों नहीं हुआ, अब सरकार को दोबारा बहाल नहीं कर सकते
बीकानेर, सीकर में आज भी बारिश जारी है
कल देर शाम जयपुर, सीकर के अलावा गंगानगर, झुंझुनूं, बीकानेर समेत 10 से ज्यादा जिलों के कई स्थानों पर तेज हवाओं के साथ बारिश हुई और ओले गिरे. बीकानेर, सीकर में आज भी बारिश जारी है. दक्षिण-पूर्वी हवाएं बंगाल की खाड़ी और अरब सागर से नमी लेकर आ रही हैं. इसकी वजह से उत्तर भारत में बारिश, ओलावृष्टि और तेज आंधी की स्थिति बनी हुई है.
खबर है कि हिमाचल के कुल्लू-मनाली में और लाहौल स्पीति में बर्फबारी के कारण सड़कों पर फिसलन है, जिस वजह से लगभग 300 वाहन अटल टनल में फंस गये हैं और और लंबा जाम लगा हुआ है.
इसे भी पढ़ें : अफ्रीकी देश मलावी में तूफान Freddy ने मचाई भयंकर तबाही, 326 लोगों की मौत
दिन का तापमान 4 डिग्री सेल्सियस तक गिर गया
मौसम में आये बदलाव की वजह से दिन का तापमान 4 डिग्री सेल्सियस तक गिर गया है. मौसम केन्द्र जयपुर ने 19 मार्च तक मौसम खराब रहने और तेज बारिश की संभावना जताई है. मध्यप्रदेश में 16 मार्च से बारिश का सिस्टम एक्टिव है. पिछले दो दिन से भोपाल, इंदौर, सीहोर, खरगोन, नर्मदापुरम, बड़वानी, देवास, बुरहानपुर, शिवपुरी, बैतूल, रायसेन, ग्वालियर, भिंड, खंडवा, रीवा और सागर में बारिश जारी है. गुरुवार को भी प्रदेश के कई जिलों में बारिश हुई. भोपाल, मंदसौर में ओले भी गिरे.
बिजली के चमकने और गिरने की आशंका
आज शुक्रवार को उज्जैन के साथ दमोह के पथरिया और देवास में बारिश हुई. मौसम विभाग के अनुसार भोपाल, इंदौर, नर्मदापुरम, रीवा संभाग के साथ कटनी, जबलपुर, पन्ना, सागर और छतरपुर में तेज आंधी के साथ ओले गिर सकते हैं. हवा की गति 40 से 60Km प्रतिघंटा रह सकती है. आकाशीय बिजली के चमकने और गिरने की आशंका जताई गयी है.
19 मार्च तक तेज बारिश होने की संभावना
साथ ही 19 मार्च तक तेज बारिश होने का अलर्ट जारी किया गया है. उत्तर प्रदेश की बात करें तो लखनऊ, कानपुर और आगरा में आज शुक्रवार सुबह बारिश हुई. झांसी और प्रयागराज में काले बादल छाये हुए हैं. मौसम विभाग ने राज्य के 20 शहरों में आज बारिश का अलर्ट जारी किया है. कानपुर में गुरुवार शाम से शुक्रवार सुबह 10 बजे तक 6.4 मिमी बारिश रिकॉर्ड की गयी है. मौसम विभाग ने तीन दिनों तक ऐसा ही मौसम रहने की संभावना जताई है.
देश के 20 शहरों में बारिश का अलर्ट जारी
उन्होंने बताया कि पश्चिमी विक्षोभ के कारण मौसम में यह बदलाव हुआ है.उ पश्चिमी विक्षोभ के कारण मौसम में यह बदलाव हुआ है. जिन 20 शहरों में बारिश का अलर्ट जारी किया है. उनमें प्रयागराज, लखनऊ, बाराबंकी, रायबरेली, अमेठी, मुजफ्फरनगर, बागपत, बरेली, हमीरपुर और झांसी समेत छत्तीसगढ़ में बुधवार शाम से दक्षिण से आये बादल छाने लगे और गुरुवार को कई जगह बारिश हुई और ओले गिरे.
राजधानी रायपुर में सुबह बूंदाबांदी और आउटर में बौछारें पड़ीं. बादलों और बारिश के कारण प्रदेशभर में दोपहर का तापमान कुछ कम हुआ और गर्मी से राहत मिली. राज्य के कई इलाकों में अगले दो दिन तक तेज बारिश और ओले गिरने की संभावना जताई है.
Leave a Reply