Jamshedpur (Rohit Kumar) : सोनारी थाना अंतर्गत कुम्हारपाड़ा में 10 मार्च को दीपक कुमार सिंह पर अज्ञात अपराधियों ने फायरिंग कर दी थी. इस घटना में दीपक घायल हो गए थे. उन्हे इलाज के लिए टीएमएच में भर्ती कराया गया था. इधर, घटना के नौ दिन बाद पुलिस ने मामले का खुलासा करते हुए दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है. गिरफ्तार आरोपियों में बिहार के भोजपुर जिला स्थित नवादा थाना क्षेत्र निवासी नवनीत कुमार उर्फ लोहा यादव और उद्वंत थाना क्षेत्र निवासी अक्षय सिंह उर्फ बाला शामिल है. दोनों की गिरफ्तारी आरा से की गई है.
घटना में प्रयुक्त हथियार बरामद
आरोपियों की निशानदेही में पुलिस ने घटना में प्रयुक्त एक पिस्टल और एक जिंदा गोली बरामद की है. जानकारी देते हुए सिटी एसपी के विजय शंकर ने बताया कि बीते दिनों दीपक पर फायरिंग की गई थी. घटना में मास्टरमाइंड समेत कुल पांच लोग शामिल थे जिसमें सो दो शूटरों को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. इस मामले में मास्टरमाइंड और दो अन्य अब भी फरार चल रहे है जिसकी गिरफ्तारी के लिए पुलिस छापेमारी कर रही है.
इसे भी पढ़ें : जयराम रमेश ने कहा, कांग्रेस के बिना मजबूत विपक्षी फ्रंट की बात बेमानी, बोलने नहीं मिलेगा, तो डेमोक्रेसी कैसे बचेगी?
फुफेरे भाई ने बनाया हत्या का प्लान
सिटी एसपी ने बताया कि दीपक ने आरा निवासी अपने फुफेरे भाई रोहित सिंह की शादी साल 2019 में बारीडीह निवासी एक युवती से कराई थी. हालांकि कुछ माह बाद ही युवती रोहित से अलग हो गई. इसी मामले को लेकर रोहित मौके की तलाश में था. दीपक और रोहित के बीच फोन में अक्सर गाली-गलौज होता रहता था. एक माह पूर्व रोहित ने अक्षय सिंह उर्फ बाला को तीन लाख रुपये में दीपक की हत्या की सुपारी दी थी.
अक्षय ने इस काम के लिए नवनीत और दो अन्य को चुना. एक माह पूर्व ही सभी दीपक की हत्या के लिए शहर पहुंचे थे पर सफल ना हो सके. होली के एक दिन बाद 9 मार्च को सभी फिर से शहर पहुंचे. दूसरे दिन ही मौका पाकर दीपक पर फायरिंग कर दी और उसी रात शहर छोड़कर फरार हो गए. इस काम के लिए रोहित ने 1.50 लाख रुपये भी दे दिए थे.
इसे भी पढ़ें : चांडिल : कलाकारों ने मुख्यमंत्री को सुनाई अपनी पीड़ा, मासिक भत्ता व पहचान पत्र देने की मांग
होटल अशोका में बिताई थी रात
सभी शूटर 9 मार्च को ही शहर पहुंच गए थे. शहर पहुंचने के बाद सभी को साकची के होटल अशोका में ठहराया गया था. यहां रात बिताने के बाद दुसरे दिन हत्या की प्लानिंग की और 10 मार्च को दीपक पर फायरिंग कर दी थी.