Jamshedpur (Sunil Pandey) : सद्गुरु सदाफल देव विहंगम योग संस्थान की ओर से बुधवार को स्वर्वेद यात्रा निकाली गई. जिसमें विहंगम योग संस्थान के गुरू भाई बहनों से हिस्सा लिया. टायो कालोनी से यात्रा प्रारंभ होकर सातबोहनी हनुमान मंदिर तक गई. इस दौरान सद्गुरू सदाफल देवजी महाराज का उपदेश एवं स्वर्वेद का महत्व लोगों को बताया गया. स्वर्वेद विहंगम योग का प्राण है. सद्गुरु सदाफल देव जी महाराज द्वारा रचित स्वर्वेद से विश्व में शांति और मंगल की स्थापना होगी. यात्रा समाप्ति के उपरांत स्वामी जी से विश्व में शांति की स्थापना हेतु स्वागत गान, मंगल गान, आरती, वंदना, शांतिपाठ, प्रसाद वितरण किया गया.
इसे भी पढ़ें : जमशेदपुर : अभिषेक अग्रवाल ‘गोल्डी’ महामंत्री एवं सन्नी संघी कोषाध्य्क्ष मनोनीत
कार्यक्रम में ये लोग हुए शामिल
स्वर्वेद यात्रा में आदित्यपुर गम्हरिया के गुरु भाई बहनों ने हिस्सा लिया. जिसमें मुख्य रुप से नागेंद्र चौधरी, विपिन कुमार, सुशील शर्मा, एनके सिंह, आरके सिन्हा, आरके पंडित, शशि राज, नंदकिशोर यादव, रितेश ठाकुर शामिल हैं. कार्यक्रम का संचालन शंभू पंडित संयोजक के द्वारा किया गया. इससे पहले यात्रा का शुभारंभ कृष्णन देव के द्वारा ध्वजा दिखाकर किया गया.
इसे भी पढ़ें : जमशेदपुर : मानगो दाईगुटू में हनुमान मंदिर निर्माण के लिए भूमि पूजन
[wpse_comments_template]