Ranchi: बेड़ो थाना क्षेत्र के केसा गांव के 27 वर्षीय जुबैर राय की आत्महत्या करने का मामला सामने आया है. मालूम हो कि गुरुवार की देर रात जुबैर ने आत्महत्या कर ली. घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस घटनास्थल पर पहुंची गयी. फिलहाल पुलिस मामले की छानबीन कर रही है.
चार साल पहले ही दुर्घटना में हुआ था दिव्यांग
बेड़ो थाना प्रभारी श्याम बिहारी मांझी ने बताया कि आस पास के लोगों से पूछने पर पता चला है कि मृतक सड़क दुघर्टना में चार साल पहले ही दिव्यांग हो गया था. वह तब से व्हील चेयर के सहारे चलता था. इस वजह से वह मानसिक तनाव में रहता था.हालांंकि पुलिस को अभी आत्महत्या के कारणों का पता नहीं चल पाया है. आत्महत्या के लिए प्रयोग में लाये गये देसी कट्टे को बरामद कर लिया गया है. वहीं डीएसपी रजत मणिक बाखला ने बताया कि जुबैर राय पूर्व में आपराधिक मामले में जेल जा चुका था. वह अपने मां बाप का इकलौता पुत्र था. घटना के बाद से परिजनों का रो-रो कर बुरा हाल है