Ranchi : राजधानी में पिछले वर्ष दस जून को हुई हिंसा के मामले में कोर्ट ने आरोपियों के खिलाफ आरोप गठित कर दिया है. रांची सिविल कोर्ट के अपर न्यायायुक्त (10) ने ग्यारह आरोपियों खिलाफ आरोप गठित किया है, जिसके बाद अब कोर्ट ट्रायल की प्रक्रिया शुरू करेगा. कोर्ट ने जिन आरोपियों के खिलाफ आरोप गठित क्या है. उसमें – मो. अफसर, मो. शाहबाज, मो. उस्मान, तबारक कुरैशी, अफसर, अरमान हुसैन, मो रमजान, मो अमजद, मो माज, मो सरफराज और मो इरफान का नाम शामिल है.
इसे भी पढ़ें- विपक्षी दलों की बैठक, संसद सत्र में आगे की रणनीति पर मंथन, अडाणी मामले में जेपीसी की मांग जारी रखने का निर्णय
इन धाराओं के तहत चलेगा आरोपियों पर केस
आरोपियों पर केस में 147,148,149,120(B),295(A),153(AA),153(A),341,332,333,353,307,379,511,324,325,326 और आर्म्स एक्ट की धारा 27 समेत प्रीवेन्शन ऑफ पब्लिक प्रॉपर्टी एक्ट के तहत ट्रायल चलेगा. इस संबंध में रांची सीओ अशोक भगत द्वारा डेली मार्केट थाना में कांड संख्या 17/2022 दर्ज करवाया गया है. इस मामले की जांच CID कर रही है.
इसे भी पढ़ें – चतरा मुठभेड़ में घायल 5 लाख का इनामी नंदकिशोर यादव समेत 4 नक्सली गिरफ्तार, हथियार भी बरामद