Ghatshila (Rajesh Chowbey) : झारखंड अधिविध परिषद द्वारा आयोजित इंटर की परीक्षा घाटशिला अनुमंडल के 10 परीक्षा केंद्रों पर बुधवार को को प्रथम पाली में बिजनेस स्टडी की परीक्षा के साथ शांतिपूर्ण व कदाचार मुक्त संपन्न हुई. वहीं दूसरी पाली की परीक्षा 10 परीक्षा केंद्रों में चल रही है. 14 मार्च से शुरू हुई इंटर की परीक्षा संपन्न होने पर छात्र-छात्राओं ने उत्साह के साथ परीक्षा केंद्र से परीक्षार्थी बाहर निकलते नजर आए. परीक्षार्थियों ने कहा कि परीक्षा को लेकर काफी डर बना रहता है. पांच अप्रैल को जैसे ही परीक्षा संपन्न हुई तो राहत की सांस ली.
इसे भी पढ़ें : चाईबासा : बड़ा कुचिया से दुंडचू तक सड़क का होगा निर्माण, विधायक ने किया शिलान्यास
वहीं दूसरी ओर, इंटर की परीक्षा शांतिपूर्ण संपन्न होने से परीक्षा कार्य में लगे पदाधिकारियों ने भी राहत की सांस ली. अनुमंडल के 10 परीक्षा केंद्र में कुल 4633 परीक्षार्थियों ने परीक्षा दी. प्रत्येक परीक्षा केंद्र में दंडाधिकारी नियुक्त किए गए थे. परीक्षा संपन्न होने पर शिक्षक, पुलिस पदाधिकारियों, जवान तथा प्रशासनिक पदाधिकारियों ने शांतिपूर्ण परीक्षा संपन्न होने पर बच्चों व अभिभावकों के प्रति आभार जताया.