Keredari : केरेडारी के पांडू स्थित आगर टोला में केरेडारी कोयला खनन परियोजना का उद्घाटन बुधवार को बतौर मुख्य अतिथि हजारीबाग के एसपी मनोज रतन चोथे ने किया. साथ में कोयला खनन परियोजना के निदेशक पार्थ मजूमदार, बीजीआर के निदेशक बालाकोटी रेड्डी, एसडीओ विद्या भूषण कुमार आदि मौजूद थे. केरेडारी कोल परियोजना के खनन कार्य के लिए भूमि पूजन फातिया के साथ नारियल फोड़ कर किया गया. वहीं जेसीबी से मिट्टी खोद कर खनन की शुरुआत की गई. उद्घाटन के बाद एसपी ने ग्रामीणों व भू-रैयतों को संबोधित करते हुए कहा कि यहां के जनप्रतिनिधियों व ग्रामीणों ने कोल खनन परियोजना खोलने में शांति दिखाई है. जिस तरह से माइंस खोलने में ग्रामीणों ने सहयोग किया, उसी तरह विकास में परियोजना हमेशा सहयोग करेगा. एनटीपीसी परियोजना देश हित के लिए कार्य करती है. परियोजना के पदाधिकारी जनता का विश्वास जीत कर माइंस खोल रहे हैं. उसी तरह जनता विकास करने में विश्वास रखेगी. ग्रामीणों व भू-रैयतों के विकास के लिए जिला प्रशासन हमेशा तैयार है.
इस मौके पर अपर पुलिस अधीक्षक शुभाशीष कुमार, केरेडारी कोल माइंस जीएम फैज तैयब, चट्टीबारियातु जीएम अनिमेष जैन, पकरी बरवाडीह कोल परियोजना के जीएम शिवम श्रीवास्तव, बादम परियोजना प्रमुख के चन्द्रशेखर कुमार, बीजीआर के क्षेत्रीय पदाधिकारी सत्यनारायण रेड्डी, रामलखन कुमार, श्रीनिवास, हरिकिशन कुमार, प्रमुख सुनीता देवी, उप प्रमुख अमेरिका महतो, जिला परिषद गीता देवी, पांडू पंचायत समिति सदस्य खतीजा खातून, मुखिया सकीबा खातून, बेंगवरी मुखिया बेली कुमारी, सांसद प्रतिनिधि बालेश्वर कुमार, प्रमुख प्रतिनिधि प्रेम रंजन पासवान समेत दर्जनों जनप्रतिनिधियों व सात गांव के सैकड़ों ग्रामीण उपस्थित थे.
केरेडारी कोल खनन का छह एमएमटीपीए का लक्ष्य, सात गांव के लोग प्रभावित
केरेडारी कोयला खनन परियोजना के कोयला योग्य भंडार 140 मिलियन मीट्रिक टन है. इसमें पिक रेटेड कैपेसिटी 6 एमएमटीपीए का लक्ष्य रखा गया है. यह कोल माइंस खनन करीब 27 साल कार्य करेगा. इस माइंस से सात गांव प्रभावित हैं. इनमें पांडू, बसरिया, बेंगवरी, मनातू, तरहेसा, लोचर और काबेद शामिल है. केरेडारी कोल माइंस परियोजना में कुल खनन क्षेत्र में सीबीए के तहत 1255.07 एकड़ भूमि है. इनमें वन क्षेत्र 318.63 एकड़ और जीएम भूमि 199.14 एकड़ है. यह माइंस का खनन कोयला कन्वेयर बेल्ट से 9.6 किलोमीटर उरदा होते हुए शिवपुर रेलवे साइडिंग और एनटीपीसी पावर प्लांट को दिया जाएगा.
इसे भी पढ़ें : पहली बार श्री हनुमान बाल रूप सज्जा प्रतियोगिता, बच्चों के बजरंगी रूप ने मोहा मन