Bermo : भाजपा के फुसरो मंडल अध्यक्ष रामकिंकर पांडेय ने बुधवार को करगली स्थित अपने आवासीय कार्यालय में बुधवार को प्रेस वार्ता कर 6 अप्रैल को भाजपा के स्थापना दिवस से 14 अप्रैल को बाबा साहब भीमराव अंबेडकर की जयंती तक कई कार्यक्रम आयोजित करने की जानकारी दी.
उन्होंने कहा कि हेमंत सोरेन सरकार की जनविरोधी नीतियों और विफलताओं के ख़िलाफ़ राज्य के 32 हजार गांवों के लोगों के साथ 11अप्रैल को राजधानी रांची में सचिवालय पहुंचकर विशाल प्रदर्शन किया जाएगा. हेमंत सोरेन के नेतृत्व में चलने वाली झामुमो, कांग्रेस और राजद गठबंधन की सरकार से जनता ऊब चुकी है. बोकारो, रामगढ़, हजारीबाग, चतरा, गिरिडीह और धनबाद जिले में प्रतिदिन हजारों टन कोयले की चोरी हो रही है. उन्होंने धनबाद, रामगढ़, बोकारो, गिरिडीह, देवघर, चतरा में चल रहे कोयले के अवैध कारोबार को रोकने के लिए टास्क फोर्स गठित करने की मांग की है. इस मौके पर फुसरो मंडल ओबीसी मोर्चा के अध्यक्ष श्रीकांत यादव मुख्य रूप से उपस्थित थे.