Lucknow/Ahmedabad : उमेश पाल अपहरण केस में उम्रकैद की सजा पाने के बाद माफिया अतीक अहमद पर अब उमेश पाल मर्डर केस में शिकंजा कसता नजर जा रहा है. खबर आयी है कि गुजरात की साबरमती जेल में बंद अतीक अहमद को एक बार फिर उत्तर प्रदेश लाने की कवायद शुरू हो गयी. इस क्रम में आज सुबह यूपी की प्रयागराज पुलिस की टीम वारंट बी लेकर साबरमती जेल(गुजरात) पहुंच गयी है.
इसे भी पढ़ें : निर्मला सीतारमण ने अमेरिकी थिंक टैंक से चर्चा में भारत विरोधी धारणाओं को ध्वस्त किया, मुस्लिम विरोधी हिंसा को नकारा
साबरमती जेल में उसका बैरक बदल दिया गया
जान लें कि पहले उमेश पाल अपहरण केस में अतीक अहमद को उम्रकैद की सजा मिल चुकी है. उसके बाद साबरमती जेल में उसका बैरक बदल दिया गया. और आज उमेश पाल मर्डर केस में उसके खिलाफ वारंट-बी जारी किया गया है. खबर लिखे जाने तक पुलिस की टीम जेल के अंदर थी. हालांकि, यह अभी साफ नहीं है कि पुलिस की टीम वारंट-बी का नोटिस देने गयी है या तामील कराने. यह भी सवाल है कि अतीक को आज ही प्रयागराज के लिए भेजा जायेगा या नहीं?
इसे भी पढ़ें : सोनिया गांधी मोदी सरकार पर हुई हमलावर, सीबीआई-ईडी के दुरुपयोग, विधायिका, कार्यपालिका और न्यायपालिका को कमजोर करने का आरोप लगाया
पिछले माह भी प्रयागराज लाया गया था अतीक
अतीक अहमद को पिछले माह प्रयागराज की एमपी-एमएलए कोर्ट में पेश करने के लिए यूपी पुलिस साबरमती जेल से लेकर आयी थी. उसे उमेश पाल अपहरण केस में पेश किया गया था. कोर्ट ने उसे दोषी करार देते हुए उम्रकैद की सजा सुनाई थी. इसके बाद उसे फिर से साबरमती जेल भेज दिया गया था.
इससे पहले बरेली जेल में बंद अशरफ को प्रयागराज लाने के लिए पुलिस की टीम वारंट-बी लेकर पहुंची थी, लेकिन उस वारंट में तारीख का जिक्र नहीं था. इसके कारण अशरफ को प्रयागराज नहीं लाया जा सका था. अब यूपी पुलिस की टीम अतीक के खिलाफ जारी वारंट-बी को लेकर साबरमती जेल पहुंची है. इस वारंट में अतीक को कोर्ट में पेश करने की तारीख क्या है, यह देखना होगा.