Hazaribagh : हजारीबाग शहर के प्रतिष्ठित स्कूलों में एक संत जेवियर्य स्कूल में सुरक्षा बढ़ा दी गई है. साथ ही प्रिंसिपल डेस्क से एक संदिग्ध व्यक्ति का फोटो और वीडियो जारी किया गया है. इसमें शिक्षकों, अभिभावकों और विद्यार्थियों से अपील की गई है कि उस संदिग्ध व्यक्ति को अगर कोई जानते हैं, तो इसकी जानकारी स्कूल प्रबंधन को तुरंत दें.
इसे भी पढ़ें :अशोक गहलोत ने रेलवे पर प्रधानमंत्री मोदी के बयान को दुर्भाग्यपूर्ण और चुनावों से प्रेरित बताया
संदिग्ध का वीडियो फुटेज जारी
दरअसल पिछले दिनों दो-तीन बार स्कूल में चोरी हो गई है. साथ ही वह व्यक्ति टॉयलेट से संदिग्ध हालत में बाहर निकलते देखा गया है. स्कूल में लगाए गए सीसीटीवी कैमरे में उसका चेहरा और गतिविधियां कैद कर ली गई हैं. स्कूल प्रबंधन को संदेह है कि चोरी की वारदात में उस व्यक्ति का हाथ हो सकता है. इस संबंध में स्कूल प्रबंधन की ओर से क्लास एप पर सीसीटीवी में कैद उस संदिग्ध का वीडियो फुटेज और फोटो सुरक्षा के संदेश के साथ जारी किया गया है. इसके साथ ही उस संदिग्ध व्यक्ति की पहचान के लिए अभिभावक और शिक्षक तेजी से जुट गए हैं.
इसे भी पढ़ें :जमशेदपुर :मिथिला दिवस समारोह 14 को, 21 लोगों को दिया जाएगा मिथिला सेवी सम्मान