Seraikela : जिले के एसपी मो अर्शी के निर्देश पर कांड्रा थाना क्षेत्र में कोरोना वायरस से संक्रमित लोगों को राहत पहुंचाने के लिए कई तरह की व्यवस्था की गई हैं. थानेदार राजन कुमार ने बताया कि संक्रमित मरीज एवं सांस लेने में कठिनाई महसूस करने वाले मरीजों को ऑक्सीजन तथा कोरोना से बचाव के लिए दवाई के साथ-साथ राशन-पानी की भी व्यवस्था की गई है.
उन्होंने बताया कि सारी जरूरतें पूरी तरह व्यवस्थित कर ली गई हैं. ऐसे लोग जो संक्रमित होते हैं और अगर उनके यहां राशन-पानी की दिक्कत है तो उन्हें थाने से खाद्य सामग्री भी उपलब्ध कराई जाएगी. संक्रमण से प्रभावित लोग थाना से संपर्क कर दवाइयां एवं खाद्यान्न सामग्री प्राप्त कर सकते हैं. उन्होंने कोरोना संक्रमण को रोकने के लिए लोगों को घरों में रहने की अपील की है. कहा कि जल्द सभी इलाकों को सैनिटाइज किया जाएगा. इस कठिन परिस्थिति में पुलिस प्रशासन के इस कदम की लोगों ने सराहना की.
मरीजों के इलाज की भी कर रहे व्यवस्था
कांड्रा पुलिस ने कई दिनों से बीमार चल रहे डुमरा पंचायत के घुटबेड़ा निवासी विनोद मुखिया के घर जाकर उनका हालचाल जाना. थानेदार राजन कुमार एवं सब इंस्पेक्टर धर्मराज कुमार ने उनके इलाज की व्यवस्था कराई. साथ ही उसे राशन-पानी, फल एवं सैनिटाइजर प्रदान किया.
संपन्न लोग आगे आकर जरूरतमंद लोगों की करें मदद
थानेदार राजन कुमार ने बताया कि विनोद का बेटा बाहर रहता है. उसका देखभाल करने के लिए कोई नहीं है. उन्होंने कहा कि लॉक डाउन में जरूरतमंद लोगों को हर संभव मदद करने प्रयास किया जा रहा है. संक्रमण काल में शारीरिक दूरी रखकर हम लोगों की मदद कर सकते हैं. देश के नागरिक होने नाते हम सभी की जवाबदेही है कि हम अपने सामर्थ्य के अनुसार जरूरतमंदों की मदद करें. उन्होंने संपन्न लोगों से भी जरूरतमंदों की मदद करने की अपील की है.
वैश्विक महामारी कोविड के कारण समाज का हर तबका बेहाल है
वैश्विक महामारी कोविड के कारण समाज का हर तबका बेहाल है. विशेषकर गरीबों के लिए यह दोहरी मार के रूप में सामने आई है. गरीब और जरूरतमंदों के सामने बीमारी से बचने साथ-साथ अनाज की कमी भी झेलनी पड़ रही है. समाज के कई लोग सामने आ कर जरूरतमंदों की मदद कर रहे हैं. लोगों ने पुलिस पहल की सराहना की है.