पीएम मोदी ने निर्देश दिये कि केंद्र राज्यों को मेडिकल सुविधाओं के लिए सभी तरह का सहयोग दे
NewDelhi : भारत में कोरोना वायरस की दूसरी लहर का प्रकोप बढ़ता ही जा रहा है. तेलंगाना, आंध्र प्रदेश, केरल, कर्नाटक समेत अब दक्षिण भारत में कोविड-19 के मामलों में तेजी से बढ़ोतरी देखी जा रही है. इसी को देखते हुए प्रधानमंत्री मोदी ने गुरुवार, 6 मई को तेलंगाना, आंध्र प्रदेश, ओडिशा और झारखंड के सीएम से फोन पर बातचीत की.
साथ ही पीएम मोदी ने केंद्र शासित प्रदेश जम्मू कश्मीर और पुदुचेरी के राज्यपाल से भी चर्चा की. हालांकि, बैठक में क्या चर्चा हुई? इस बारे में आधिकारिक तौर पर कोई जानकारी नहीं दी गयी है
कोविड की स्थिति की समीक्षा की गयी
जान लें कि प्रधानमंत्री ने इन राज्यों के मुख्यमंत्रियों व केंद्र शासित प्रदेशों के उपराज्यपालों से चर्चा से पहले एक उच्च स्तरीय बैठक की थी, जिसमें उन्होंने विभिन्न राज्यों और जिलों में कोविड की स्थिति की समीक्षा की. खबर है कि पीएम मोदी ने निर्देश दिये कि केंद्र राज्यों को मेडिकल सुविधाओं के लिए सभी तरह के सहयोग दे. पीएमओ द्वारा जारी बयान के अनुसार पीएम मोदी ने वैक्सीनेशन की गति बनाये रखने के लिए राज्यों को संवदेनशील होकर काम करने पर जोर दिया.
तेलंगाना में 24 घंटों में 6,361, ओडिशा में 10,521 नये मामले
तेलंगाना में पिछले 24 घंटों में 6,361 नये कोविड मामले सामने आये हैं और 51 मरीजों की मौत हो गयी है. राज्य में 2527 लोगों की अब तक मौत हुई है. झारखंड में पिछले 24 घंटों में 5974 नए मामले आये हैं और 132 लोगों की मौत हुई है. संक्रमण से कुल 3205 लोगों की मौत झारखंड में हो चुकी है. एक्टिव केसों की संख्या 59,707 है.
ओडिशा में बीते 24 घंटे में 10,521 नये मामले सामने आये हैं और 17 मरीजों की मौत हुई है. राज्य में कोरोना से अब तक 2121 लोगों की मौत होने की खबर है
आंध्र प्रदेश में 24 घंटों में कोविड-19 के 21,954 नये मामले
खबरों के अनुसार आंध्र प्रदेश में पिछले 24 घंटों में कोविड-19 के 21,954 नये मामले सामने आये हैं. 10,141 रिकवर हुए हैं और 72 मौतें हुई हैं. राज्य में कुल एक्टिव केस 1,82,329 है. कोरोना से अब तक राज्य में 8446 लोगों की मौत हो चुकी है.
https://lagatar.in/modi-talks-to-hemant-soren-on-corona-crisis-cm-tweeted/60894/