Patna: बिहार के नए 117 नगर निकायों में कार्यालय भवन बनाने का तैयारी शुरू हो गई है. इसमें अध्यक्ष, उपाध्यक्ष से लेकर कार्यपालक पदाधिकारी का चेंबर भी होगा. इसके अलावा जन सुविधा केंद्र के काउंटर से लेकर निकाय ऑफिस के अन्य जरुरी स्थान बनाए जाएंगे. इसके लिए नगर विकास व आवास विभाग ने भवन निर्माण विभाग के माध्यम से एक तरह के डिजाइन वाले कार्यालय भवन का DPR तैयार करने के लिए कहा गया है. भवन का डीपीआर तैयार होने और जमीन की उपलब्धता के बाद नगर विकास व आवास विभाग की ओर से सभी 117 नगर निकायों के कार्यालय निर्माण मद में राशि जारी की जायेगी. इसके बाद टेंडर के आधार पर निर्माण कराए जाएंगे. नए निकायों के गठन के साथ अब उन जगहों पर वार्ड पार्षद और चेयरमैन, डिप्टी चेयरमैन, मेयर व उपमेयर आदि के चुनाव कराये जाने हैं. लेकिन वर्तमान में कोविड संक्रमण के प्रसार को देखते हुए वहां चुनाव की संभावना नहीं दिख रही है.
फिलहाल पदभार में आये कार्यपालक पदाधिकारी ही वहां विकास योजनाओं का काम करवाएंगे. बिहार में नगर निकायों के चुनाव वर्ष 2022 में होने हैं. ऐसे में एक संभावना यह है कि नए नगर निकायों में भी चुनाव उसी समय हो, तभी अगले पांच वर्षों में चुनाव की प्रक्रिया एक साथ पूरे राज्य में संचालित हो पाएगी. लगभग सभी नए नगर निकायों के गठन के लिए विभाग की ओर से अधिसूचना जारी हो चुकी है. यानी सभी नए नगर निकाय पूरी तरह से अस्तित्व में आ चुके हैं. अब इन निकायों में विकास योजनाओं की शुरुआत की जा रही है. इसके लिए लगभग 80 नए नगर पंचायतों के कार्यपालक पदाधिकारी का काम दिया जा चुका है. विभाग की ओर से आसपास के बड़े नगर परिषद या नगर पंचायत के कार्यपालक पदाधिकारी ही इन निकायों का कार्यभार फिलहाल देखेंगे.