LagatarDesk : कौन बनेगा करोड़पति (KBC) सोनी टीवी पर जल्द शुरू होने वाला है. बॉलीवुड के शहंशाह अमिताभ बच्चन देश के सबसे बड़े रियलिटी शो लेकर आ रहे हैं. अगर आप भी इस शो में हिस्सा लेना चाहते हैं तो रजिस्ट्रेशन करा सकते हैं. रजिस्ट्रेशन की प्रक्रिया 10 मई से शुरू होने वाली है. सोनी टीवी ने सोशल मीडिया पर शो का प्रोमो ट्वीटर पर शेयर किया है. जिसमें अमिताभ बच्चन KBC के मंच में एंट्री करते नजर आ रहे हैं.
सोनी लिव एप से कर सकते हैं रजिस्ट्रेशन
KBC सीजन 13 के लिए रजिस्ट्रेशन 10 मई की रात 9 बजे से शुरू होगा. अगर आप इस शो का हिस्सा बनना चाहते हैं तो इसके लिए सोनी लिव एप डाउनलोड करना होगा. इसके अलावा आप SMS के जरिये भी रजिस्ट्रेशन कर सकते हैं.
अगस्त में शुरू हो सकता है सीजन 13
KBC12 के शानदार सीजन के बाद जल्द ही सोनी टीवी पर KBC13 की वापसी होने जा रही है. कोरोना महामारी के कारण KBC12 सितंबर में शुरू हुआ था. KBC13 अगस्त में शुरू हो सकता है. फिलहाल शो कब से शुरू होगी इसकी कोई ऑफिशियल डेट नहीं आयी है.
सीजन 13 भी बिना ऑडियंस होगा शुरू
कोरोना महामारी लगातार बढ़ता ही जा रहा है. यदि संक्रमण कम नहीं होता है तो पिछले साल की तरह इस सीजन भी शूटिंग बिना किसी ऑडियंस के होगा. पिछले सीजन की तरह इस बार भी ऑडियंस पोल की बजाय वीडियो कॉल अ फ्रेंड लाइफलाइन दिया जा सकता है.