Hussainabad (Palamu) : पलामू के जिला परिषद उपाध्यक्ष आलोक कुमार सिंह राष्ट्रीय पंचायत पुरस्कार सप्ताह में भाग लेने दिल्ली पहुंचे हैं. दिल्ली के प्लेनरी हॉल विज्ञान भवन में 17 से 21 अप्रैल तक यह कार्यक्रम चलेगा. इस कार्यक्रम में राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू भी शामिल होंगी. इसके अलावा केंद्रीय ग्रामीण विकास एवं पंचायती राज मंत्री गिरिराज सिंह, केंद्रीय ग्रामीण विकास राज्यमंत्री फग्गन सिंह और केंद्रीय पंचायती राज मंत्री कपिल मोरेश्वर पाटिल भी मौजूद रहेंगे. (पढ़ें, DPS छात्र अंतरिक्ष की हत्या हुई या हादसे में मौत, अब तक नहीं सुलझी गुत्थी)
राष्ट्रीय पुरस्कार में शामिल होने के लिए झारखंड से 11 लोगों को चुना गया
बता दें कि झारखंड राज्य पंचायती राज के निदेशक निशा उंराव ने 11 अप्रैल को पत्र जारी कर राष्ट्रीय पुरस्कार के लिए 11 लोगों को नाम नामित किया था. जिसमें पलामू के जिला उपाध्यक्ष आलोक कुमार सिंह का नाम शीर्ष पर था. इस मौके पर जिला परिषद उपाध्यक्ष आलोक कुमार सिंह ने सभा को संबोधित किया. उन्होंने कहा कि यह सब मेरे सम्मानित जनता के आशीर्वाद का प्रतिफल है कि मैं आज राष्ट्रीय पंचायत पुरस्कार सप्ताह में भाग लेने दिल्ली पहुंचा हूं. आप सभी अपना आशीर्वाद इसी तरह मुझपर बनाये रखें. इस क्षेत्र और हुसैनाबाद की तमाम जनता के प्यार और आशीर्वाद के लिए मैं सदा आभारी रहूंगा.
इसे भी पढ़ें : Breaking : सीएम आवास घेरने जा रहे कई छात्रों को पुलिस ने हिरासत में लिया