Lagatar Desk: क्रिकेटर केएल राहुल आज अपना 31 वां बर्थडे सेलिब्रेट कर रहे हैं. 18 अप्रैल 1992 यानी आज ही के दिन केएल राहुल का जन्म हुआ था. भारतीय टीम के स्टार खिलाड़ी फिलहाल लखनऊ सुपर जायंट्स की कप्तानी कर रहे हैं. केएल राहुल भारतीय टीम के धाकड़ बल्लेबाजों में से एक हैं. कुछ समय पहले ही केएल राहुल ने बॉलीवुड एक्ट्रेस आथिया शेट्टी के साथ शादी की थी. उन्होंने खंडाला में सुनील शेट्टी के फार्महाउस में सात फेरे लिए थे. अपनी शादी के बाद केएल राहुल अपने टूर्नामेंट खेलने के लिए रवाना हो गए और वह इस समय आईपीएल में बिजी हैं. वहीं क्रिकेटर शादी के बाद अपना पहला बर्थडे भी सेलिब्रेट कर रहे हैं. केएल राहुल ने होटल के रूम में अपनी वाइफ अथिया के साथ मिड नाइट बर्थडे केक भी काटा. जिसकी तस्वीरें भी सामने आई है. वहीं तस्वीरों के देखने के बाद फैंस भी क्रिकेटर को जन्म दिन की बधाई दे रहे हैं.
View this post on Instagram
आथिया शेट्टी के पिता सुनील शेट्टी ने भी अपने दामाद की तस्वीर शेयर कर बर्थडे विश किया है. इसी के साथ सुनील शेट्टी ने लिखा , “Blessed to have u in our lives… जन्मदिन मुबारक हो बाबा.” अथिया के भाई अहान शेट्टी ने भी केएल राहुल के साथ एक तस्वीर शेयर करते हुए लिखा, “जन्मदिन मुबारक हो भाई.”
इसे भी पढ़ें: मनोहरपुर : ट्रेन से गिरकर 18 वर्षीय युवक की मौत
[wpse_comments_template]