Dumka : मध्य प्रदेश के भानपुरा पीठ के शंकराचार्य स्वामी ज्ञानानंद तीर्थ मंगलवार को बासुकिनाथ पहुंचे. उन्होंने बासुकीनाथ मंदिर के गर्भ गृह में भोलेनाथ की पूजा-अर्चना की. मंदिर के पंडित प्रवीण पांडेय ने षोडशोपचार विधि से पूजा करायी. पूजन के बाद शंकराचार्य ने बाबा की आरती की. उन्होंने कहा कि शिव उपासना के लिए शोडषोपचार का विधान है. पंचमुखी शिव स्वरूप के लिए पंचमंत्र से भी उपासना की जा सकती है. यदि इनके स्थान पर मात्र पंचाक्षर से सही उपासना करें, तो भी भोलेनाथ प्रसन्न होते हैं. उन्होंने कहा कि मृत्यु को भी सुंदर बनाने के लिए शिवोपासना जरूरी है. इससे व्यक्ति सुखद मृत्यु होगी और वह मोक्षगामी होगा.
इस मौके पर मंदिर के पुरोहितों ने शंकराचार्य का आशीर्वाद लिया.
यह भी पढ़ें : गिरिडीह : पारसनाथ में संथाल आदिवसियों का महाजुटान, गूंजा मरांगबुरु बचाओ का नारा