Sports Desk : IPL 2023 में मंगलवार को मुंबई इंडियंस और सनराइजर्स हैदराबाद के बीच मैच खेला गया. इसमें मुंबई की टीम ने हैदराबाद को 14 रनों से हरा दिया. हैदराबाद के राजीव गांधी इंटरनेशनल स्टेडियम में SRH ने टॉस जीतकर बॉलिंग चुनी. मुंबई ने 20 ओवर में कैमरून ग्रीन के शानदार अर्धशतक के दम पर 5 विकेट पर 192 रन बनाए. जवाब में हैरादाबाद की टीम रन ही बना सकी और रन से मैच हार गई. हैदराबाद के हैरी ब्रूक 9 और राहुल त्रिपाठी 7 रन बनाकर जल्दी पवेलियन लौट गए. दोनों को जेसन बेहरनडॉर्फ ने कैच आउट कराया. एडन मार्करम 22 रन, अभिषेक शर्मा 1 रन, मयंक अग्रवाल 48 रन, हेनरिक क्लासेन 36 रन बनाए.
मुंबई इंडियंस के ऑलराउंडर कैमरून ग्रीन ने ताबड़तोड़ बल्लेबाजी की. ग्रीन ने 33 बॉल में अपना अर्धशतक पूरा किया. वह 5वें ओवर में रोहित शर्मा का विकेट गिरने के बाद क्रीज पर आए थे और 64 रन बनाकर नाबाद लौटे.
मुंबई की तरफ से रोहित शर्मा 28, कैमरन ग्रीन नाबाद 64 रन, ईशान किशन 38, सूर्यकुमार यादव 7, तिलक वर्मा 37, टिम डेविड ने 16 रन बनाए.
हैदराबाद के मार्को येन्सन को 2 विकेट मिला. वहीं भुवनेश्वर और टी-नटराजन ने 1-1 विकेट झटके.
इसे भी पढ़ें : बुधवार को छात्र संगठनों का झारखंड बंद, पुलिस अलर्ट, छात्रों ने निकाला मशाल जुलूस
[wpse_comments_template]