मास्क पहने थे कार्यकर्ता
Ramgarh: पश्चिम बंगाल की हिंसा को लेकर शुक्रवार को हिंदू परिषद और बजरंग दल ने विरोध जताया. उन्होंने बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी और तृणमूल कांग्रेस के नेता यशवंत सिन्हा की तस्वीर पर कालिख पोत कर सुभाष चौक पर पुतला दहन किया. पुतला दहन कार्यक्रम में करोना गाइडलाइन का भी ध्यान रखा गया. इसमें विहिप और बजरंग दल के कार्यकर्ता शामिल हुए. वे मास्क और सैनिटाइजर लेकर थे.
रोका जाय रक्तपात
इस अवसर पर छोटू वर्मा ने कहा कि बंगाल में हिंदुओं पर जिस तरह से अत्याचार हो रहा है, यह मुगल काल की बर्बरता की याद दिलाता है. हमलोग चेतावनी देते हैं कि जितनी जल्दी हो सके बंगाल में इस रक्तपात को रोक जाय. अन्यथा आनेवाले दिनों में बंगाल जाने वाली सड़कों को बंद किया जाएगा. कहा गया कि भविष्य में यशवंत सिन्हा रामगढ़ आयेंगे तो उनका भी विरोध किया जाएगा.