NewDelhi : खबर है कि भाजपा ने रविवार सुबह 11 बजे दिसपुर में पार्टी विधायकों की बैठक बुलाई है. माना जा रहा है कि इस बैठक में असम के अगले CM के नाम पर मुहर लग जायेगी. संकेत मिल रहे हैं कि हिमंत बिस्व सरमा नये सीएम होंगे. जानकारी के अनुसार भाजपा शाम चार बजे राज्यपाल जगदीश मुखी से मुलाकात कर असम में सरकार बनाने का दावा पेश करेगी. सूत्रों के अनुसार भाजपा विधायक दल की बैठक में हिमंत बिस्व सरमा को विधायक दल का नेता चुन लिया जायेगा. उसके बाद हिमंत राज्यपाल से मुलाकात कर सरकार बनाने का दावा पेश करेंगे.
भारतीय जनता पार्टी ने जबरदस्त जीत के साथ सत्ता में वापसी की
बता दें कि असम विधानसभा चुनाव में सत्ताधारी भारतीय जनता पार्टी ने जबरदस्त जीत के साथ सत्ता में वापसी की है. मुख्यमंत्री सर्बानंद सोनोवाल के नेतृत्व में भाजपा को जीत मिली, लेकिन हिमंत बिस्व सरमा भी सीएम पद की रेस में बने हुए हैं. दिल्ली में असम के मुख्यमंत्री को लेकर शनिवार को मंथन किया गया. भाजपा अध्यक्ष जेपी नड्डा के आवास पर असम में मुख्यमंत्री पद को लेकर बैठक हुई. खबर है कि सोनोवाल को केंद्र में भेजा जा सकता है. असम का सीएम बनने से पहले भी वह मोदी सरकार में खेल मंत्री थे।.
जेपी नड्डा के आवास पर गृह मंत्री अमित शाह की मौजूदगी में बैठक
भाजपा अध्यक्ष जेपी नड्डा ने सीएम सोनोवाल और हिमंत बिस्व सरमा, दोनों को ही शनिवार को दिल्ली बुलाया था गुवाहाटी से चार्टर्ड प्लेन से दोनों नेता दिल्ली पहुंचे. सबसे पहले हिमंत बिस्व सरमा और बीएल संतोष बैठक के लिए जेपी नड्डा के आवास पहुंचे.
दिल्ली में जेपी नड्डा के आवास पर गृह मंत्री अमित शाह की मौजूदगी में बैठक के बाद हिमंत बिस्व सरमा निकल गये. श्री नड्डा के आवास से हिमंत बिस्व सरमा के निकल जाने के बाद मुख्यमंत्री सर्बानंद सोनोवाल पहुंचे.
भाजपा ने अकेले 126 में से 60 विधानसभा सीटें जीती
असम भाजपा के प्रवक्ता रूपम गोस्वामी के अनुसार केंद्रीय नेतृत्व दोनों नेताओं की मौजूदगी में सरकार गठन पर चर्चा कर लेना चाहता है. जान लें कि असम के विधानसभा चुनाव में भाजपा अकेले दम पर 126 में से 60 विधानसभा सीटें जीतकर सबसे बड़ी पार्टी के रूप में उभरी है.
भाजपा के गठबंधन सहयोगी असम गण परिषद ने 9 और यूपीपीएल ने 6 सीटें जीती. भाजपा के नेतृत्व वाले गठबंधन को 126 सदस्यीय विधानसभा में 75 सीटें मिली. 2016 के विधानसभा चुनाव में भाजपा ने सर्बानंद सोनोवाल को चेहरा बनाया था.