LagatarDesk : यदि आपका भी अकाउंट IDFC First Bank में है, तो आपके लिए जरूरी खबर है. IDFC First Bank ने फिकिस्ड डिप़जिट के ब्याज दरों में बदलाव किया है. यह नया ब्याज दर 1 मई से ही लागू हो गया है. इससे पहले बैंक ने सेविंग अकाउंट पर मिलने वाली ब्याज दर में कटौती की थी. पहले सेविंग अकाउंट पर अधिकतम 6 फीसदी ब्याज मिलता था. जिसे बैंक ने घटाकर 5 फीसदी कर दिया.
सालाना आधार पर 6 फीसदी तक ब्याज
IDFC First बैंक में स्मॉल और लॉग टर्म दोनों तरह की एफडी है. बैंक में सात दिनों से लेकर एक साल तक की भी एफडी है. साथ ही 1 से 10 साल के लिए भी एफडी उपलब्ध है. बैंक में सालाना आधार एफडी में 2.75 से 6 फीसदी तक ब्याज मिलता है.
स्मॉल टर्म एफडी पर 2.75 से 5.25 फीसदी तक मिलेगा ब्याज
IDFC First बैंक 7 से 14 दिनों की मैच्योरिटी पीरियड पर 2.75 फीसदी ब्याज दे रहा है. जबकि 15 दिन से 29 दिन और 30 से 45 दिन की अवधि पर क्रमश: 3 फीसदी और 3.50 फीसदी ब्याज मिल रहा है. 45 दिन से 90 दिन के लिए 4 फीसदी और 91 दिन से 180 दिन पर 4.50 फीसदी ब्याज है. 181 दिन और 1 साल से कम मैच्योरिटी वाले एफडी पर 5.25 फीसदी ब्याज मिलेगा.
लॉन्ग पीरियड पर 5 फीसदी से अधिक मिलेगा ब्याज
1 से 2 साल की मैच्योरिटी वाली फिक्स्ड डिपॉजिट पर बैंक 5.50 फीसदी ब्याज दे रहा है. वहीं 2 साल 1 दिन से 3 साल के एफडी पर 5.75 फीसदी ब्याज मिलेगा. 3 साल 1 दिन से 5 साल की एफडी पर 6 फीसदी और 5 साल 1 दिन से लेकर 10 साल की अवधि पर 5.75 फीसदी ब्याज मिल रहा है.
बचत खाते की ब्याज दरें घटी
1 मई से IDFC फर्स्ट बैंक ने बचत खाते पर अपनी ब्याज दरों को कम कर दिया है. 1 लाख से कम बैलेंस वाले बचत खाते पर 4 फीसदी ब्याज मिलेगा. वहीं, 1 लाख से 10 लाख तक के बैलेंस मेंटेन करने वाले खाताधाकरों को 4.5 फीसदी ब्याज मिलेगा. जबकि 10 लाख से 2 करोड़ तक बैलेंस मेंटेन करने वाले को सबसे ज्यादा 5 फीसदी ब्याज मिलेगा.