Ramgarh: जिले का पहला अत्याधुनिक सुविधाओं से लैस भुरकुंडा ओपी के नए दो मंजिला भवन का शुक्रवार को एसपी पीयूष पांडेय ने उद्घाटन किया. इसके पूर्व ओपी के नए भवन में पुरोहित बृज किशोर पांडे ने विधि-विधान एवं वैदिक मंत्रोच्चारण के बीच पूजा-अर्चना संपन्न कराई. मौके पर एसपी पीयूष पांडेय ने कहा कि भवन का निर्माण झारखंड पुलिस हाउसिंग काॅरपोरेशन से करीब ढाई करोड़ की लागत से किया है. भुरकुंडा कोयलांचल क्षेत्र में घनी आबादी व व्यवसायिक क्षेत्र को देखते अब भवन बन जाने के बाद ओपी को थाने में तब्दील करने की प्रक्रिया शुरू की जाएगी.
उन्होंने कहा कि भुरकुंडा ओपी का नया दो मंजिला भवन आधुनिक सुविधाओं से लैस आधुनिकता और भव्यता के मामले में जिले का पहला भवन है. मौके पर हेड क्वार्टर डीएसपी संजीव कुमार मिश्र, सर्जेंट किशोर कुमार, भुरकुंडा ओपी प्रभारी अमित कुमार, एसआई अक्षय कुमार, एसआई मयंक प्रसाद, एसआई कुंदन राव, एसआई राम सरीख तिवारी, राम प्रवेश शर्मा, भदानीनगर प्रभारी राजदीप कुमार, घाटो ओपी प्रभारी, बलवंत दुबे, बासल थाना प्रभारी अमर शुक्ला, सार्जेंट किशोर कुमार, एसआई सुभाष कुमार, बरकाकाना ओपी प्रभारी शशि प्रकाश, एसआई चेतेश्वर सिंह, एसआई सुमित कुमार सिंह सहित दर्जनों जनप्रतिनिधि व पुलिस पदाधिकारी मौजूद थे.
इसे भी पढ़ें-धनबाद: सिटी सेंटर में ट्रैफिक पुलिस ने गलत दिशा से आनेवाले वाहनों को पकड़ा
Leave a Reply