Sindri : सिंदरी (Sindri) सेल के टासरा प्रोजेक्ट में एक माह के अंदर तीसरी बार झरिया सीओ प्रमेश कुशवाहा ने छापेमारी की. शनिवार 29 अप्रैल की सुबह लगभग चार बजे लगभग 100 टन अवैध कोयला लदे चार ट्रक जब्त किये. हालांकि किसी की गिरफ्तारी नहीं हुई है. विगत 29 मार्च को सीओ ने अवैध कोयला लदे लगभग आठ ट्रक व 21 अप्रैल को लगभग 27 टन अवैध कोयला जब्त किया था. बावजूद सेल टासरा प्रबंधन व प्रशासन के बीच रस्साकशी के कारण अवैध कारोबारियों की चांदी रही. हालांकि सेल प्रबंधन इस छापेमारी को बड़ा बताते हुए अवैध कोयला तस्करी पर अंकुश लगाने की बात कह रहा है. छापेमारी में गोशाला ओपी प्रभारी विकास कुमार महतो दलबल सहित शामिल थे.
छापेमारी में ट्रक संख्या यू पी 25 सी टी 3779, यू पी 81 बी टी 9283, जे एच 10 सी एम 1708 व जे एच 02 वाइ 7031 को अवैध कोयला सहित जब्त किया गया है. स्थानीय पुलिस ट्रकों को गोशाला ओपी ले आई है और आगे की कार्रवाई कर रही है. बताते चलें कि झरिया सीओ ने एक माह पूर्व 29 मार्च को छापेमारी में 34 नामजद सहित 40 अज्ञात कोयला तस्करों पर केस दर्ज कराया था. एक माह बाद भी किसी की गिरफ्तारी नहीं हुई है, जिससे कोयला तस्करी को बढ़ावा मिल रहा है.