Ranchi : आर्मी कैंप में घायल हुए सेना के एक जवान को इलाज के लिए कोकर चौक स्थित सैमफोर्ड अस्पताल में भर्ती करवाया गया है, जहां उसकी स्थिति अत्यंत ही गंभीर बनी हुई है. उसे गोली लगी है. गोली जबड़े के नीचे से घुस कर जबान के तालु को फाड़ कर मस्तिष्क में जा घुसी और खोपड़ी को चीरते हुए बाहर निकल गयी. गोली कैसे लगी, इसकी जानकारी अभी सामने नहीं आयी है
झारखंड की खबरों के लिए यहां क्लिक करें
डॉक्टरों ने पांच घंटे तक आपातकालीन सर्जरी की
सैमफोर्ड अस्पताल लाये जाने पर आनन फानन में विशेषज्ञ डॉक्टरों की टीम ने पांच घंटे तक आपातकालीन सर्जरी की. सर्जरी टीम में न्यूरोसर्जन डॉ अरुण, मैक्सिलोफेशियल सर्जन डॉ अनुज कुमार और सैमफोर्ड अस्पताल के एनेस्थीसिया और ओटी के सदस्य शामिल थे. सर्जरी के बाद मरीज को आईसीयू में डॉ डीएसएन राव की देख रेख में रखा गया है. जहां उसकी स्थिति अभी भी गंभीर बनी हुई है. डॉ अनुज ने बताया कि अस्पताल पहुंचने तक उसका अत्यधिक रक्त्रसाव हो चुका था और गोली लगने से मरीज के जबड़े और मस्तिष्क में काफी गंभीर चोट है.
जबड़े के नीचे से गोली चली, मुँह के रास्ते तालू को फाड़ हुए मस्तिष्क में घुसी और खोपड़ी की हड्डी को चीड़ते हुए बाहर निकल गई।
सेना के इस जवान कि सर्जरी कल रात हमारी टीम ने किया।
लेकिन मरीज़ की स्थिति अत्यंत ही गंभीर है।
दुवा कीजिए कि जल्द स्वस्थ हो कर वापस देश सेवा में लौटे🙏🏼🙏🏼 pic.twitter.com/z1q9phhfT7— Dr Anuj Kumar (@dranuj_k) April 30, 2023